बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत से बातचीत में बोले सांसद चंदन सिंह- युवाओं की समस्या पर है खास नजर - नवादा

चंदन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा रखने और अपनी ओर से विकास के लिए प्रयासरत रहने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. उन्होंने सेंट्रल स्कूल खुलने में हो रही देरी पर कहा कि इसमें कुछ बाधाएं थी, लेकिन अब इसे जल्द शुरू करवाएंगे.

नवनिर्वाचित सांसद चंदन सिंह

By

Published : Jun 30, 2019, 10:49 AM IST

नवादा: चुनाव जीतने के बाद दूसरी बार अपने लोकसभा क्षेत्र भ्रमण करने आए नवनिर्वाचित सांसद चंदन सिंह ने जिला अतिथि गृह में ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के सवालों पर अपने जबाव दिए. खासकर नवादा जिले में अभी तक पीजी की पढ़ाई की व्यवस्था नहीं हो पाने जैसी समस्याओं को काफी गंभीरता से लिया और उसे सौ फीसदी समाधान करने का लोगों को भरोसा दिया.

'जल्द शुरू होगी जिले में PG की पढ़ाई'
सांसद चंदन सिंह ने बातचीत के दौरान पीजी की पढ़ाई के लिए बाहर जाने वाले युवाओं की परेशानियों का जिक्र करते हुए कहा कि ये बात सही है कि बहुत लंबे समय से ये मुद्दे आ रहे हैं. पीजी की पढ़ाई के लिए अभी हमारे युवा साथियों को गया या पटना जाना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जो हैं वो अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं, क्योंकि उन्हें बाहर रहकर पढ़ना पड़ता है. ऐसी स्थिति में उसका खर्च कहां से जुटा पाएंगे. ये सारी बातें हमारी नॉलेज में है, इस बारे में संबंधित मंत्री से बात कर जल्द हल निकालूंगा.

नवनिर्वाचित सांसद चंदन सिंह से खास बातचीत

'धीरे-धीरे हो रहा है सुधार'
हालांकि, स्वास्थ्य व्यवस्था पर नरमी दिखाते हुए चंदन सिंह ने कहा कि पिछली बार की अपेक्षा जरूर कुछ सुधार हुए हैं और धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. उन्होंने मेडिकल कॉलेज और रोजगार के लिए फैक्ट्रियां लगाने की बात को टाल दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा रखने और अपनी ओर से इसके लिए प्रयासरत रहने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. वहीं, उन्होंने सेंट्रल स्कूल खुलने में हो रही देरी पर कहा कि इसमें कुछ बाधाएं थी, लेकिन अब इसे जल्द शुरू करवाएंगे.

केंद्रीय विद्यालय का काम है लंबित
नवादा में केंद्रीय विद्यालय जिसे कभी तत्कालीन सांसद भोला सिंह ने खोलने का प्रयास किया था. उसके बाद गिरिराज सिंह ने इसके लिए प्रयास किया, लेकिन अभी तक शुरू नहीं हो सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details