नवादा: जिले में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक कलयुगी मां ने नवजात शिशु को जनसंपर्क कार्यालय के पास रात के अंधेरे में कचरे के ढेर में फेंक दिया. जिसके बाद गुरुवार की सुबह नवजात शिशु को देख इलाके में हड़कंप मच गया.
नवादा: कचरे के ढेर में पड़ा मिला नवजात का शव, पुलिस ने किया अंतिम संस्कार - जनसंपर्क कार्यालय
नवजात शिशु को कचड़ा में पड़ा देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को अपने कब्जे में लेकर अंतिम संस्कार कर दिया.
पुलिस ने नवजात का किया अंतिम संस्कार
नवजात शिशु को कचड़ा में पड़ा देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को अपने कब्जे में लेकर अंतिम संस्कार कर दिया. बताया जा रहा है कि इन घटनाओं के पीछे कहीं न कहीं शहर में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम का भी हाथ है. बावजूद स्थानीय प्रशासन अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम पर कार्रवाई के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.
बता दें कि कुछ दिन पहले केनरा बैंक के बैरगैनिया पाइन के पास एक महिला की नवजात शिशु को फेंकने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. लेकिन इस घटना में पुलिस ने अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है.