नवादा: बिहार के नवादा में जमीन विवाद (land dispute in nawada)के कारण एक दुधमुंहे बच्चे की जान चली गई. घटना जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र के मटुक बिगहा ग्राम का है. जहां चौकीदार ने एक 24 दिन के दुधमुंहे बच्चे को पटक (Newborn baby killed by watchman due to land dispute) दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. बच्चे की मौत के विरोध में परिजनों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. बच्चे की पहचान राजेश यादव के पुत्र अभिशांत कुमार के रुप में हुई है.
ये भी पढ़ें-नवादा में जमीन के झगड़े में युवक को पीट-पीट कर किया अधमरा, पिटाई का वीडियो वायरल
जमीन विवाद बना मौत की वजह:बच्चे के परिजन के मुताबिक मटुक बिगहा गांव के निवासी चौकीदार नंदकिशोर यादव के साथ उसका जमीन विवाद था. जिसको लेकर बीते 3 नवंबर को चौकीदार ने बच्चे को पटक दिया था. जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई थी. जिसके बाद आज इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिजन हंगामा करने लगे और मुआवजे की मांग करने लगे.