नवादा: जिले के नए डीएम ने यशपाल मीना ने समाहरणालय सभागार के डीएम ऑफिस में अपना कार्यभार संभाला. मौके पर उन्होंने कहा कि नवादा का विकास और शांति व्यस्था कायम रखना मेरी पहली प्राथमिकता होगी.
नवादा: जिले में नए डीएम यशपाल मीना ने संभाला कार्यभार, जनता से की सहयोग की अपील
जिले के नवनियुक्त डीएम यशपाल मीना ने गुरुवार को अपना कार्यभार संभाला. मौके पर उन्होंने जनता और जिले के अधिकारियों से सहयोग की अपील की.
'योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा'
नवनियुक्त डीएम ने कहा कि जिले में रुके हुए कार्य को निष्ठापूर्वक और भ्रष्टाचार मुक्त तरीके से संपन्न कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से चलाए जा रहे विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. मौके पर उन्होनें जनता से सहयोग की अपील की.
'विधि-व्यवस्था को किया जाएगा दुरूस्त'
डीएम यशपाल मीना ने बताया कि जिले के विधि व्यवस्था पर हमारी विशेष नजर रहेगी. सभी प्रखंडों को भ्रमण कर विकास कार्यों का जायजा भी लिया जाएगा. सुदूर ग्रामीण क्षेत्र और पंचायत तथा नगर क्षेत्र के सभी जनसम्सयाओं को जल्द से जल्द दूर करने की कोशिश रहेगी. मौके पर उपस्थित अधिकारियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी मामले या मुद्दों पर वे बेझिझक बात सामने रखें. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर नवादा को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे.