बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुल निर्माण में लगे मजदूरों पर नक्सलियों का हमला, JCB समेत 2 वाहनों को किया आग के हवाले - नवादा में नक्सलियों जेसीबी जलाया

रात लगभग 12 बजे 35 से 40 की संख्या में हथियार से लैस नक्सलियों ने उन पर हमला किया और बंधक बना लिया. उन्हें उनके डेरा से लगभग 500 मीटर दूरी पर नदी में ले जाकर हाथ-पैर बांधकर बुरी तरह से पीटा गया. उसके बाद उनके पास से 17 मोबाइल और कुछ रुपये भी ले गए हैं.

Nawada
नक्सलियों का हमला

By

Published : Jan 6, 2020, 11:08 AM IST

Updated : Jan 6, 2020, 11:58 AM IST

नवादा:जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बकसौती बाजार के पास पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों पर नक्सलियों ने बीती रात हमला कर दिया. इस दौरान वहां 17 मजदूरों के साथ मारपीट की गई और जेसीबी समेत दो वाहनों को जला दिया गया.

जली हुई जेसीबी

हमले में कंपनी के 17 लोग घायल
जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे एक जेसीबी और पिकअप को आग के हवाले कर दिया है. इस हमले में कंपनी के कुल 17 लोग घायल हुए हैं , जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से गोविंदपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा गया है.

घायल मजदूर

ये भी पढ़ेंः भोजपुर: मामूली विवाद में युवक की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर की हत्या

12 बजे रात में किया हमला
घायल मजदूरों ने बताया कि बीती रात लगभग 12 बजे 35 से 40 की संख्या में हथियार से लैस नक्सलियों ने उन पर हमला किया और बंधक बना लिया. उन्हें उनके डेरा से लगभग 500 मीटर दूरी पर नदी में ले जाकर हाथ-पैर बांधकर बुरी तरह से पीटा गया. उसके बाद उनके पास से 17 मोबाइल और कुछ रुपये भी ले गए हैं. बाद में शोर सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे और थाना को फोन किया गया.

जली हुवे वाहन और हमले की जानकारी देते ग्रामीण और मजदूर

पटना की आर ए कंपनीकरा रही है काम
सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र प्रसाद दल-बल के साथ रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. साथ ही मजदूरों को सुरक्षा देने का आश्वासन‌ दिया. घटनास्थल से पुलिस ने कारतूस के पैकेट भी बरामद किए है. बता दें कि पुल निर्माण कंपनी आरए पटना के जरिए ये निर्माण कराया जा रहा था और इसे 2021 में पूरा होना था. लेकिन हमले के बाद कार्य स्थगित हो गया है. निर्माण कार्य में लगे सभी मजदूर काम छोड़ अपने घर जाने की तैयारी में लगे हैं.

Last Updated : Jan 6, 2020, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details