नवादा: जिला के रजौली प्रखंड थाना क्षेत्र के फरकाबुजुर्ग पंचायत अंतर्गत मांगोडीह गंगटा गांव से बुधवार को एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस और एसटीएफ चीता ने मिलकर की है. गिरफ्तार नक्सली गंगटा गांव के रोहन यादव के बेटे तुलसी यादव है.
नवादा: 17 साल से फरार नक्सली गिरफ्तार, पुलिस-STF ने मिलकर की कार्रवाई
नवादा में एसटीएफ चीता और पुलिस की मदद से 17 साल से फरार नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार की गई है.
गुप्त सूचना के आधार पर नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है. गिरफ्तार नक्सली हत्या के मामले में पिछले 17 सालों से फरार चल रहा था. जिसे एएसपी अभियान कुमार आलोक के निर्देश पर एसटीएफ चीता के एसआई परमेश्वर साहनी के नेतृत्व में छापेमारी की गई और सालों से फरार वांछित नक्सली को गिरफ्तार किया गया.
मर्डर के बाद से फरार था नक्सली
गिरफ्तार नक्सली के ऊपर रजौली थाने के कांड संख्या 332/2003 के तहत केस दर्ज है. बता दें कि 20 दिसंबर 2003 को रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया सेक्टर ए स्थित पननमा माइंस के मैनेजर अरुण कुमार दुबे की हत्या लेवी को लेकर कर दी गई थी. जिसमें तुलसी यादव आरोपी है. घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. बता दें कि रजौली नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहा है. रजौली थाना क्षेत्र के जंगली क्षेत्र नक्सलियों के लिए पनाहगाह बना हुआ है.