नवादा:जिले के नक्सल प्रभावित इलाका रजौली थाना क्षेत्र के गंगटा गांव में सोमवार को सशस्त्र सीमा बल 29 वीं वाहिनी को सफलता हाथ लगी है. एसएसबी के कमांडेंट पी एस सलारिया के निर्देशानुसार फतेहपुर कैंप के कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर संतोष कुमार के नेतृत्व में रजौली पुलिस के थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी, सब इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के सहयोग से टीम बनाकर सूचना के आधार पर आरोपित नक्सली पप्पू रविदास को गिरफ्तार किया गया.
अपहरण का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी विगत 17 वर्षों से फरार चल रहा था. गिरफ्तार नक्सली पर पननवा पत्थर खदान के मैनेजर अरुण कुमार दुबे समेत चार कर्मियों के अपहरण का आरोप है. बताया जा रहा है कि मैनेजर के अलावा माओवादियों ने सभी को छोड़ दिया था. बाद में उनकी लाश जंगल में पाई गई थी.