बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: पुलिस और SSB की संयुक्त कार्रवाई में नक्सली गिरफ्तार, कई मामलों में है आरोपी - नवादा में अपराध

पुलिस और एसएसबी के जवानों ने संयुक्त कार्रवाई कर नक्सली गुड्डू मिस्त्री उर्फ गुड्डू शर्मा को गिरफ्तार किया है. बम बनाने के मामले में फरार चल रहा था.

नवादा

By

Published : Sep 1, 2019, 11:27 PM IST

नवादा: जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस और एसएसबी के जवानों ने संयुक्त कार्रवाई कर एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इसकी कई वर्षो से तलाश थी. गिरफ्तार नक्सली पर कई मामले दर्ज हैं.

मामला जिले के सिरदला थाना क्षेत्र अंतर्गत पीपराहिया गांव का है. बताया जा रहा है कि पुलिस को यहां एक नक्सली होने की गुप्त सूचना मिली थी. पुलिस और एसएसबी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर पीपराहिया गांव में छापेमारी की. पुलिस ने यहां से कई मामलों में फरार चल रहा नक्सली गुड्डू मिस्त्री उर्फ गुड्डू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार नक्सली

पुलिस को चकमा देकर था फरार
बता दें कि पुलिस ने वजीरगंज प्रखंड में उपचुनाव के दौरान बम बनाने में नक्सली गुड्डू मिस्त्री को गिरफ्तार किया था. लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. उसके बाद से इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. हालांकि पुलिस ने उसके सहयोगी राजमणि कुमार को गिरफ्तार कर लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details