नवादा: कहा जाता है कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है. कोई भी बाधा प्रतिभा को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती. मेहनत करने वालों को सफलता हर हाल में मिलती है. कुछ ऐसा ही कारनामा किया है नवादा जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के अनिल सिंह व ममता देवी की पुत्री उषा कुमारी (Nawada student Usha Kumari) है.
उसने अपनी मेहनत के बल पर राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा यूजीसी नेट जेआरएफ (Junior Research Fellowship) में 99.61 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सिर्फ अपने गांव ही नहीं बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है. गांव की इस बेटी की सफलता की खबर सुनकर माफी समेत समपूर्ण क्षेत्र के लोग गौरवान्वित हैं.
ये भी पढ़ें: ये हुई न बात! पहली बेटी बैंक ऑफिसर, दूसरी IIT इंजीनियर, तीसरी बनीं SDM
बातचीत में उषा ने बताया कि उनका सपना मेहनत व लगन से मुकाम हासिल कर एक सफल एवं मजबूत नारी बनकर समाज की सेवा करना और भविष्य में नारी के अस्तित्व को और मजबूत बनाना है. उषा ने स्थानीय नेशनल इंटर विद्यालय से मैट्रिक परीक्षा पास कर एसएन सिन्हा कॉलेज से इंटर एवं स्नातक की डिग्री हासिल की.