बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada News: नवादा एसपी ने नए साइबर थाने का किया उद्घाटन, कहा- 'क्राइम पर लगेगा लगाम' - बिहार न्यूज

बिहार में साइबर थानों के जरिए अपराध पर लगाम लगाया जाएगा. इसी कड़ी में नवादा एसपी अंबरीश राहुल ने भी नए साइबर थाने का उद्घाटन किया है. पढ़ें पूरी खबर

Nawada news
Nawada news

By

Published : Jun 9, 2023, 3:07 PM IST

नवादा एसपी ने नए साइबर थाने का किया उद्घाटन

नवादा:साइबर अपराध के बढ़ते मामलों के बाद सरकार ने पूरे राज्य भर में 44 साइबर थाने खोलने का फैसला लिया था. शुक्रवार को एक के बाद एक कई साइबर थानों का उद्घाटन किया गया. पुलिस की ओर से दावा किया जा रह है कि अब साइबर फ्रॉड की खैर नहीं है.

पढ़ें- Bettiah News: साइबर फ्रॉड पर लगेगा लगाम! बेतिया में नवनिर्मित साइबर थाने का DIG और SP ने किया उद्घाटन

नवादा में साइबर थाने का उद्घाटन: नवादा में भी साइबर क्राइम को लेकर एक अलग साइबर थाने की स्थापना की गई है जिसका नवादा एसपी अमरीश राहुल ने फीटा काटकर उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि नवादा के कई इलाकों में साइबर क्रिमिनल सक्रिय हैं. पहले से कार्रवाई हो रही है लेकिन अब अलग थाना बन जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी.

''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर साइबर थाने का उद्घाटन किया गया है. साइबर थाना हर तरह की केस को देखेगी. नवादा में साइबर क्राइम ज्यादा है.''- अंबरीश राहुल, नवादा एसपी

बोले एसपी- साइबर क्राइम पर कसेंगे नकेल:बता दें कि पुलिस लगातार साइबर क्राइम को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है. इसको लेकर छापेमारी की जाती है. साइबर क्राइम से बचने के लिए कई टेक्निकल सेल को भी सक्रिय किया गया है और ऐसे में नवादा एसपी अंबरीश राहुल ने कहा कि कुछ इलाकों साइबर क्राइम करने वाले लोगों पर पुलिस की नजर है.

इस दौरान रजौली डीएसपी पंकज कुमार, नवादा डीएसपी उपेंद्र प्रसाद, बुंदेलखंड थाना प्रभारी सहियार अख्तर, महिला थानाप्रभारी निर्मला भारतीय, मेजर मदन कुमार,नवादा थाना प्रभारी अरूण कुमार सहित जिले के सभी थाने के थाना प्रभारी एवं डीएसपी और दारोगा मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details