नवादा : जिले में कोरोनाबढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. शनिवार को अपर समाहर्ता उज्जवल कुमार सिंह ने सदर अस्पताल नवादा का निरीक्षण किया. इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए कहा कि जिले में ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की कोई कमी नहीं है. ऑक्सीजन का पर्याप्त भंडार मौजूद है. घर पर इलाजरत मरीजों एवं निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की आवश्यकता अनुसार आपूर्ति की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:नवादाः DM ने डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का किया उद्घाटन
ऑक्सीजन की कमी नहीं
एसडीएम उज्जवल कुमार सिंह ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर शीघ्र मुहैया कराई जाएगी. बता दें कि एक युवक गुरुवार की सुबह सदर अस्पताल पहुंचा था. जिसे ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी बताकर भर्ती नहीं लिया गया था. मामले पर खुद डीएम ने संज्ञान लिया. जिसके बाद सिविल सर्जन कार्यालय से अस्पताल उपाधीक्षक और स्वास्थ्य प्रबंधक का पदमुक्त कर दिया.