नवादा : 'ए वेडनेसडे', 'स्पेशल 26' और 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' जैसी दमदार फिल्मों के डायरेक्टर नीरज पांडे की वेब सीरीज'खाकी: द बिहार चैप्टर'25 नवंबर 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. इस सीरीज में जिले के फिल्म अभिनेता सागर इंडिया (Sagar India of Nawada) भी दिखायी देंगे. सागर इससे पहले वेब सीरीज क्राइम डायरी में भी कमाल दिखा चुके हैं.
इसे भी पढ़ेंः रोहतास में अक्षरा सिंह के ठुमके पर फैंस हुए बेकाबू, विश्वास न हो तो देख लीजिए VIDEO
रंगमंच पर सक्रिय हैंः सागर पिछले 12-13 वर्षों से रंगमंच पर सक्रिय हैं. अपने रोल के बारे में सागर बताते हैं कि इस रोल को करने से पहले 1 महीने तक गांव में बिताया ताकि अपने चरित्र में ढल सकूं. इस सीरीज में काम करके वह बहुत खुश हैं. सागर जिले में भी लगातार सक्रिय हैं नए बच्चों के साथ रंगमंच करते हैं. जिलेवासी खुश हैं. उन्हें बधाई भी दे रहे हैं. इस सीरीज का हिस्सा होकर वे बेहद उत्साहित हैं.
सत्य घटना पर आधारितः नीरज पांडे (Neeraj Pandey) की यह वेब सीरीज रियल जिंदगी से जुड़ी है. बेस्ट सेलर बुक 'बिहार डायरीज: द ट्रू स्टोरी ऑफ हाऊ बिहार्स मोस्ट डेंजर क्रिमिनल वॉज कॉट बाय अमित लोढ़ा' पर आधारित है. 1990 से 2006 के बीच की कहानी है कहानी बिल्कुल पुलिस और क्रिमिनल की है. इस सीरीज में मंझे हुए अभिनेता दिख रहे हैं. मुख्य रूप से करण टैकर, रवि किशन, आशुतोष राणा, विनय पाठक और बहुत सारे चर्चित अभिनेता और अभिनेत्री हैं सीरीज में जुड़े हुए हैं. सागर इसमें एक अलग भूमिका में दिखेंगे, एक अलग रूप देखने को मिलेगा. इसके ट्रेलर में भी सागर इंडिया दिख चुके हैं.
इसे भी पढ़ेंः अक्षरा सिंह कोर्ट में हाजिर हों..! वरना होगी कुर्की जब्ती, मुन्ना शुक्ला के यहां लगाया था ठुमका
गाना हो रहा वायरल: यह सीरीज शेखपुरा गैंगवार पर आधारित है. अमित लोढ़ा आईएएस ऑफिसर और वहां के क्रिमिनल की संघर्ष की कहानी है. यह सीरीज आपको बिल्कुल 90 के दशक में ले कर जाएगी. सीरीज के ट्रेलर में आया गाना ठोक देंगे कट्टा का पार में आइए ना जी हमारे बिहार में, बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. सागर की और भी कई प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं, वह इतने बड़े सीरीज में काम करने का श्रेय कास्टिंग डायरेक्टर फिल्म के डायरेक्टर और अपने माता पिता और गुरुजनों को देते हैं.