बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दुर्घटना में घायल ग्राम कचहरी पंच की मौत के बाद घंटों सड़क जाम - Jam after the death of the punch in the accident

नवादा जिले के कौआकोल-रोह मुख्य सड़क पर 18 अगस्त को बस से धक्का लगने से बुरी तरह घायल ग्राम कचहरी की पंच एक महिला की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई. गुरुवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने बलुआ मोड़ के पास सड़क पर शव को रखकर जाम लगा दिया, इससे यातायात घंटों बाधित रहा.

नवादा जिले के कौआकोल-रोह मुख्य सड़क पर शव रख कर जाम लगाया
नवादा जिले के कौआकोल-रोह मुख्य सड़क पर शव रख कर जाम लगाया

By

Published : Aug 25, 2022, 6:15 PM IST

नवादा : जिले के कौआकोल-रोह मुख्य सड़क (Kaukol Roh road of Nawada district) पर 18 अगस्त को तुरियाडीह मोड़ के पास पप्पू ट्रेवल्स बस से धक्का लगने से बुरी तरह घायल महिला की बुधवार की देर शाम पटना में इलाज के दौरान मौतहो गई. गुरुवार की सुबह शव घर पहुंचते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने बलुआ मोड़ के पास सड़क पर शव को रखकर सड़क जाम (Road jam after death of punch in Nawada) कर दिया इससे घंटों यातायात बाधित रहा. ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने के तीन दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर सकी.

ये भी पढ़ें:-एक बाइक पर 4 सवार, सड़क हादसे में चारों की मौत, नवादा से परीक्षा देकर जा रहे थे झारखंड

ग्रामीण कर रहे थे मुआवजा की मांग:बताया जाता है कि कौआकोल प्रखण्ड के मंझिला पंचायत के वार्ड नम्बर-11 की ग्राम कचहरी की पंच व सलैया गांव के निवासी अमरेश महतो की 42 वर्षीय पत्नी राजवती देवी को तेज गति से जा रही पप्पू ट्रेवल्स की (बस BR2 M 3211) बस ने धक्का मार दिया और बस चालक फरार हो गया. जिसके बाद घायल राजवती देवी को इलाज के लिए पटना ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला का शव पहुंचते ही आक्रोशित ग्रामीण गुरुवार की सुबह चार बजे से ही सड़क पर उतरकर मुआवजा की मांग को लेकर शव के साथ प्रदर्शन करने लगे.

तीन घंटे बाद पहुंचा प्रशासनिक अमला :इसके करीब तीन घंटे बाद बीडीओ सुनील कुमार चांद,सीओ अंजली कुमारी, थाना प्रभारी राजेश कुमार के साथ एसएसबी जवान और कौआकोल थाना की पुलिस सड़क जाम हटाने घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद बीडीओ की ओर से मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के पति को बीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने एवं आपदा के तहत सरकार की ओर से दी जाने वाली सहायता राशि देने की घोषणा करने और बस मालिक एवं चालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद ग्रामीण मानें और सड़क जाम हटाया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया.घटना को लेकर पुलिस पप्पू ट्रेवल्स नाम की बस को जब्त कर थाने ले आई है.

मौत पर जनप्रतिनिधियों ने जताया शोक : रामवती देवी की मौत पर प्रखण्ड के जनप्रतिनिधियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है. प्रखण्ड पंच सरपंच संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष मोहम्मद अराफात आलम एवं मीडिया प्रभारी व मंझिला पंचायत के उपसरपंच संगीता सिन्हा ने घटना पर शोक जताते हुए नवादा डीएम से मृतक के स्वजन को शीघ्र ही पांच लाख रुपये की आपदा राहत कोष से सहायता राशि भुगतान करने की मांग की है. वहीं पंच रामवती देवी की मौत पर स्थानीय जिला पार्षद नीतीश राज,कौआकोल के सरपंच मुन्नी देवी,मंझिला के सरपंच प्रतिनिधि छोटन साव,अर्जुन साव,गोपाल रजक,स्थानीय पैक्स अध्यक्ष नरेंद्र सिंह,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रणजीत रजक आदि जनप्रतिनिधियों ने भी शोक जताते हुए मृतक के स्वजन को सरकारी सहायता राशि देने की मांग की.

ये भी पढ़ें:- नवादा: सड़क हादसे में मां और 18 माह की बेटी की मौत, पिता जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details