बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाइक चालक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को मारी टक्कर, वृद्ध की मौत, तीन घायल - नवादा खबर

अकबरपुर-ककोलत रोड पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के श्रीपत गांव के पास अनियंत्रित बाइक चालक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में एक वृद्ध की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि तीन लोग जख्मी हो गए.

road accident
सड़क हादसे में वृद्ध की मौत

By

Published : Jan 19, 2021, 7:45 PM IST

नवादा: जिले के अकबरपुर-ककोलत रोड पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के श्रीपत गांव के पास अनियंत्रित बाइक चालक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में एक वृद्ध की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि तीन लोग जख्मी हो गए.

घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. गांव के लोगों ने बाइक सवार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

कुहिला गांव का 18 साल का सोनू कुमार अपनी बाइक से अकबरपुर बाजार आ रहा था. बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि श्रीपत गांव के पास अनियंत्रित होकर पुल के पास बैठे लोगों से जा टकराई. टक्कर से 75 साल के बृजनंदन यादव की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि प्रमोद कुमार समेत तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टर ने सभी को नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें-जमुई: बाइक सवार ने महिला को मारी टक्कर, गुस्साए लोगों ने युवकों को बनाया बंधक

ABOUT THE AUTHOR

...view details