बिहार

bihar

ETV Bharat / state

न्यायिक मामलों के निपटारे में पटना और मुजफ्फरपुर के बाद नवादा को मिला तीसरा स्थान - न्यायिक मामलों के निपटारे

जिला लोक विधिक सेवा प्राधिकार प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत एक ऐसा फोरम है, जहां सौहार्दपूर्ण तरीके से मुफ्त में मामलों का निपटारा किया जाता है.

national public court in nawada
नवादा में राष्ट्रीय लोक अदालत

By

Published : Feb 9, 2020, 11:40 AM IST

नवादा:जिले के व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 261 मामलों का निष्पादन किया गया. बता दें कि 261 न्यायालय संबंधित मामलों का निष्पादन करते हुए नवादा को पूरे राज्य में तीसरा स्थान मिला है. वहीं, पटना को 560 मामलों का निष्पादन करते हुए पहला और मुजफ्फरपुर को 270 मामलों का निष्पादन करते हुए दूसरा स्थान मिला है.

नि:शुल्क होता है मामलों का निपटारा
जिला लोक विधिक सेवा प्राधिकार प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय
लोक अदालत एक ऐसा फोरम है, जहां सौहार्दपूर्ण तरीके से मामले का निपटारा किया जाता है. इस अदालत में संपत्ति विवाद, बैंक लोन, बीमा, बिजली संबंधी विवाद, वैवाहिक विवाद और नागरिक मामले निःशुल्क निपटाए जाते हैं. जहां समय की भी बचत होती है. यही वजह है कि लोग इसकी ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

'नवादा के लिए है बड़ी उपलब्धी'
जिला प्रभारी सत्र न्यायाधीश समीर कुमार का कहना है कि ये जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धी है. जिसमें जिले के सभी न्यायिक अधिकारियों का अहम योगदान रहा है. वहीं, लोक अदालत ने इस बार कुल 1456 न्यायालय संबंधित मामलों का निष्पादन किया है. जिसमें नवादा ने इस बार अपने पुराने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details