बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में व्यवसायी लूटकांड का खुलासा- 'पिकअप वैन चालक ने रची थी साजिश' - नालंदा में लूटकांड में आरोपी गिरफ्तार

नालंदा में व्यवसायी लूटकांड (Accused Arrested in Nawada) मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. राजगीर पर्यटक थाना परिसर की पुलिस ने इन आरोपियों की गिरफ्तारी की है. इसके बाद प्रेस कॉफ्रेंस कर सूचना दी है. पढें पूरी खबर...

नालंदा पुलिस
नालंदा पुलिस

By

Published : Dec 15, 2022, 3:29 PM IST

नालंदा:बि्हार के नालंदा में लूटपाट मामले में आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Police Arrested Accused criminals In Nalanda) है.राजगीर पर्यटक थाना परिसर में इस घटना के उद्भेदन के बाद अनुमंडल डीएसपी प्रदीप कुमार ने प्रेस कॉफ्रेंस कर विश्वेशर नगर गांव में हुए लूटकांड मामले में सफल उद्भेदन होने की बात कही हैं. पुलिस ने इसके साथ ही गिरोह के कई लोगों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से लूटे गए राशि और मोबाइल भी जब्त किया गया है.

ये भी पढ़ें : सोना लूटकांडः बिहार की सबसे सुरक्षित जेल में बंद अपराधी, देश के कई राज्यों की पुलिस के लिए बना सिरदर्द

व्यवसायी लूटकांड मामले में गिरफ्तार: यह मामला नालंदा के विशेश्वर गांव का है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यवसायी के गाड़ी के आगे वाहन लगाकर पिस्तौल की नोंक पर एक लाख बहत्तर हजार रुपये नगद और मोबाइल फोन लूट लिया. जिसके बाद पीड़ित ने इस मामले की शिकायत नजदीकी थाने को दिया था. जिसके बाद आज उन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए कुल अपराधियों के पास से कई सामान बरामद किए गए हैं. पुलिस ने प्रेस कॉफ्रेंस कर इस मामले के सफल उद्भेदन होने की जानकारी दी है. जमुई ज़िला के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी परमेश्वर साव के पुत्र हैं.

क्या था मामला: राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बीते 12 दिसम्बर 2022 को पिकअप वैन चालक जितेंद्र कुमार ने इस घटना को अंजाम दिया था. बताया जाता है कि गिरियक थाना क्षेत्र राजी में विसेश्वर नगर गांव के पास बाइक सवार व्यवसायी पर अपराधियोंं ने अपने गाड़ी को उसके आगे ले जाकर रोका और व्यवसायी से पिस्टल की नोक पर नगदी कैश और मोबाइल फोन लूट लिए. इसके साथ ही विरोध करने पर पिटाई भी किया. पीड़ित व्यवसायी ने राजगीर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया.

"पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर प्रदीप कुमार और पर्यटक थाना राजगीर थाना प्रभारी मो. मुश्ताक अहमद के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान के आधार पर जितेन्द्र कुमार के गतिविधि को संदिग्ध पाया और गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि चालक अपने बयान पर कायम नहीं दिखाई पड़ रहा था. इसलिए कड़ाई से पूछताछ किया गया. तब उसने सारे गुनाहों को कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी चालक की निशानदेही पर जमुई के मुई में छापेमारी कर अनिल कोड़ा को गिरफ्तार किया. चालक जितेन्द्र कुमार के द्वारा झूठे कहानी बनाकर मालिक के पैसे को गबन करने और पुलिस को तथ्य बदलकर देने के जुर्म में गिरफ्तार किया है":-प्रदीप कुमार, राजगीर डीएसपी, नालंदा

ये भी पढ़ेंः बिहार के गैंग ने MP में बैंक से लूटा था 5 करोड़ का सोना, दो गिरफ्तार


ABOUT THE AUTHOR

...view details