नवादा:जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के हरनारायणपुर के जंगल मे शनिवार को एक नक्सली के शव होने की खबर को लेकर स्क्वाड जवान और गोबिंदपुर पुलिस ने दिनभर सर्च अभियान चलाया. हालांकि, शव बरामद नहीं होने के बाद पुलिस वापस लौट गई.
'किसी का भी शव नहीं हुआ बरामद'
मामले के बारे में हरनारायणपुर थानाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि वरीय अधिकारियों को थानाक्षेत्र के जंगल में नक्सली के लाश की सूचना मिली थी. सूचना के बाद थाना पुलिस और एसएसबी के दर्जनों जवान बाइक पर गोविंदपुर एसआई सतीश कुमार के नेतृत्व में जंगल रवाना हुए. हालांकि, दिनभर के सर्च अभियान चलाने के बावूजद भी पुलिस को किसी का शव बरामद नहीं हुआ.
झारखंड पुलिस के साथ हुई थी मुठभेड़
बताया जा रहा है कि 3 दिन पूर्व झारखंड पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में झारखंड पुलिस ने एक नक्सली मांझी को मार गिराया गया था. मुठभेड़ के 3 दिन बाद जिला पुलिस को किसी अज्ञात ने हरनारायणपुर के जंगल में शव होने की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने जंगल में शव की बरामदगी को लेकर सर्च अभियान चलाया, लेकिन दिनभर के सर्च अभियान के बाद भी पुलिस को किसी की शव बरामद नहीं हुआ था.
कई नक्सल वारदातों में था शामिल
बता दें कि हार्डकोर नक्सली श्रवण मांझी गया जिले के खिजरसराय थाना के डेमा गांव का निवासी है. बताया जा रहा है कि झारखंड पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में नक्सली श्रवण मारा गया. इससे पूर्यव श्रवण कई नक्सली घटनाओं को अंजाम दे चुका था. पुलिस इसकी तलाश पिछले 11 सालों से कर रही थी.