बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: वाहन चेकिंग अभियान में झारखंड निर्मित 1023 बोतल देसी मसालेदार शराब बरामद - vehicles checking program in nawada

जिले में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने को लेकर पुलिस सजग हो गई है. नवादा के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस ने जांच अभियान चलाया. इस दौरान सभी वाहन चालकों को रोककर उनकी गाड़ी के साथ उसमें रखे सामानों की भी जांच की गई.

nawada
वाहन चेकिंग अभियान के तहत देसी मसालेदार बरामद

By

Published : Jan 11, 2021, 12:36 PM IST

नवादा: जिले के नक्सल प्रभावित गोविंदपुर थाना गेट के सामने रविवार रात्रि में नवादा बसोडीह जाने वाली मुख्य मार्ग पर थाना के एसआई रामप्रवेश राम के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वाहन जांच के दौरान एक मैजिक गाड़ी से झारखंड निर्मित चैंपियन कैप्टन देसी मसालेदार शराब बरामद किया गया.

''बसोडीह की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे मैजिक गाड़ी को थाना गेट के सामने रुकवाया गया और तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान मैजिक गाड़ी से 300 एमएल का 1023 पीस झारखंड निर्मित देसी मसालेदार शराब बरामद हुआ है. मैजिक को जप्त कर लिया गया है और चालक समेत एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया गया है''.- रामप्रवेश राम, एसआई

''थाना गेट के सामने एसआई रामप्रवेश राम दल बल के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे. जिसमें एक मैजिक गाड़ी के तहखाना से 300एमएल का 1023 पीस चैंपियन कैप्टन शराब बरामद किया गया. साथ में चालक और एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चालक अजीत कुमार और साथी सचिन कुमार दोनों झारखंड के कोडरमा जिला अंतर्गत मरकच्चो थाना क्षेत्र के मरकच्चो बाजार का रहने वाला है. शराब को बिहार शरीफ बस स्टैंड के नजदीक पहुंचाना था. फिलहाल, पूछताछ जारी है और उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी''.- नरेंद्र प्रसाद, नरेंद्र प्रसाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details