नवादा: राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद जिले में शराब तस्करी जोरों पर है. जिले में हर दिन शराब तस्कर और शराबियों पर कार्रवाई की जा रहीहै. ताजा मामला जिले के नरहट थाना गेट के समीप का है जहां से पुलिस ने एक लग्जरी कार से शराब के नशे में धुत्त चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: पहले हम खाएंगे गोलगप्पा...पहले हम खाएंगे के विवाद में मारपीट, 6 से ज्यादा घायल अस्पताल में भर्ती
कार से चार लोग गिरफ्तार
घटना नरहट थाना क्षेत्र की है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक लग्जरी कार झिकरुआ पेट्रोल पम्प से कार में पेट्रोल लेकर बिना पैसा दिए पम्प कर्मचारी को चकमा देकर नरहट की तरफ भाग निकला. पम्प मालिक ने इसकी सूचना नरहट पुलिस को दी. पुलिस ने थाना गेट पर कार को रोक कर तलाशी ली तो सभी लोग शराब के नशे में धुत्त दिखे. पुलिस ने चारों को हिरासत में लेकर ब्रेथ एनालाइजर से जांच कराने पर शराब पीने की पुष्टि की है.
इसे भी पढ़ें: जहरीली शराब कांड के बाद एक्शन में उत्पाद विभाग, शराब के साथ 5 लोगों को किया गिरफ्तार
सभी को भेजा गया जेल
गिरफ्तार शराबी मुन्ना कुमार औरंगाबाद जैतपुर, मिथलेश कुमार राजदेवर नवादा, शंकर कुमार और पीयूष मंडल वीआईपी कॉलोनी नवादा का रहने वाला बताया जाता है. झारखंड नंबर का कार भी थाना में लगी हुई है. थानाध्यक्ष नागमणी भास्कर ने बताया कि चारों व्यक्तियों पर मद्य निषेध कानून के अंतर्गत केस दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाई की जा रही है.