बिहार

bihar

नवादा: लूटकांड का खुलासा, चोरी की तीन गाड़ियों के साथ 3 गिरफ्तार

By

Published : Jan 8, 2021, 1:43 PM IST

नवादा पुलिस ने लूटकांड के मामले में बड़ा खुलासा किया है. लूटी गई 2 स्कॉर्पियो, 01 बोलेरो, 01 लोडेड देसी कट्टा के साथ 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

nawada
लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा

नवादा: स्कॉर्पियो लूटकांड में संलिप्त गिरोह का नवादा पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने उद्भेदन करते हुए लूटी गई 2 स्कॉर्पियो, 01 बोलेरो, 01 लोडेड देसी कट्टा के साथ 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

एएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
इसकी जानकारी समाहरणालय स्थित सभागार में एएसपी मुख्यालय महेंद्र कुमार बसंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. एएसपी ने बताया कि सिरदला थाना क्षेत्र के दो पत्थर गांव के पप्पू कुमार ने लिखित सूचना के आधार पर सिरदला थाना अंतर्गत परनाडाबर मोड़ के पास स्कॉर्पियो लूटने के आरोप में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ सिरदला थाने में प्राथमिकी दर्ज किया था.

'अन्य घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार किए गए तीनों अपराधी 24 वर्षीय गुलशन कुमार ,पिता सत्येंद्र कुमार, 24 वर्षीय गोपाल कुमार, पिता सच्चिदानंद सिंह नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के खानवां गांव का रहनेवाला है. वहीं, 23 वर्षीय भुलटेन सिंह गया जिला के फतेहपुर गांव का रहनेवाला है. मौके से 03 स्कॉर्पियो, 01 बोलेरो, 01 लोडेड कट्टा और 8 मोबाइल बरामद किया गया है'. -एएसपी, महेंद्र कुमार बसंत्री

विशेष टीम गठित कर हुई छापेमारी
इस मामले में अनुमंडल पदाधिकारी रजौली के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी. जिसमें डीआईयू, सिरदला थाना, रजौली थाना,नरहट थाना, धमौल थाना, अंचल निरीक्षक, पकरीबरावां के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार रात्रि मेंथाना दमोह थाना अंचल निरीक्षक पकरी वर्मा के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 तारीख की रात को छापेमारी करते हुए 3 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details