बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा नगर परिषद ने पेश किया 75.60 करोड़ का बजट, शहरी गरीबों पर खर्च होंगे 34.29 करोड़ रुपये - nawada municipal council financial year 2020-21

नवादा नगर परिषद ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 75 करोड़ 60 लाख 15 हजार 355 रुपये का बजट पारित किया है. वहीं, इस बजट के जरिए शहर को स्वच्छ भारत सर्वेक्षण रैंकिग में सुधार करने की बात कही गई है. वहीं, नगर परिषद के चेयरमैन पूनम कुमारी ने कहा कि जिले में इस बार डंपिंग जोन बनाया जाएगा.

Nawada Municipal Council presented a budget of 75.60 crores
Nawada Municipal Council presented a budget of 75.60 crores

By

Published : Sep 25, 2020, 6:27 PM IST

नवादा:नगर परिषद की ओर से वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए सरप्लस का बजट पारित किया गया. इसके लिए बुधवार को बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में बजट कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया कुमार, नगर परिषद के चेयरमैन पूनम कुमारी और उपमुख्यपार्षद ने 75 करोड़ 60 लाख 15 हजार 355 रुपये का बजट पारित किया है.

इस बैठक में बताया गया कि वित्तिय वर्ष 2020-21 में नगर परिषद को प्रस्तावित आय 75 करोड़ 60 लाख 15 हजार 355 रुपये है, जबकि 75 करोड़ 57 लाख 10 हजार रुपये खर्च के रूप में अनुमानित है. ऐसे में 3 लाख 5 हजार 355 रुपयों का बचत दर्शाया गया है. वहीं, 34.96 करोड़ रुपये नगर विकास के लिए खर्च किए जाएंगे, जबकि 40 करोड़ 60 लाख 60 हजार रुपए राजस्व भुगतान किया जाना है. साथ ही शेष बची राशि के बजट को सरप्लस के रूप में दिखाया गया है.

इन स्रोतों से होगा आय
संपति कर, संरक्षण कर, व्यापार लाइसेंस, सार्वजनिक स्थानों में विज्ञापन, नगर परिषद की संपत्तियों की सामुदायिक बुकिंग, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी कर, जल सप्लाई कर और सरकार से प्राप्त अनुदान के रूप में नगर परिषद को प्रस्तावित आय प्राप्त होगा. वहीं, शहरी क्षेत्र के गरीबों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, राजस्व भुगतान, शहर के साफ-सफाई, सीवरेज-ड्रेनेज, पानी, लाइटिंग और सड़क जैसे कई मदों पर बजट में खर्च करने का प्रावधान किया गया है.

पेश है रिपोर्ट

स्वच्छता रैंकिग में सुधार का होगा प्रयास
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने इस बैठक के दौरान कहा कि हमलोग यह प्रयास करेंगे कि स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में राज्य भर में जो हमें रैंकिंग मिली है, उसमें सुधार किया जाए. हमारे पास जो उपलब्ध मिशनरीज हैं, मैनपावर है उसको और मजबूत करें. साथ ही फागिंग और सैनेटाइजिंग आदि के कार्य के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की जाए.

बनवाया जाएगा डंपिंग जोन
इसके अलावा नगर परिषद के चेयरमैन पूनम कुमारी का कहना है शहर की स्थिति नारकीय बनी हुई रहती थी. अबकी बार उसके साफ-सफाई पर खास ध्यान दिया जाएगा और जो कचड़ा फेंकने में समस्याएं आ रही थी, उसके लिए इस बार डंपिंग जोन बनाने का प्रावधान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details