नवादा:केंद्रीयगृहमंत्री अमित शाह नेबिहार के नवादा सांसद चंदन सिंह को (Home Minister Amit Shah assured the MP) आश्वासन दिया है कि केंद्र की योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. केंद्र प्रायोजित योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन होनी चाहिए. उन्होंने सांसद से बेहतर मॉनिटरिंग कर रिपोर्ट मांगी है. दरअसल, सांसद ने गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर बिहार की विधि व्यवस्था के साथ नवादा संसदीय क्षेत्र के विकास के मुद्दों की जानकारी देते हुए उत्थान के लिए कार्रवाई की मांग की.
ये भी पढ़ें : नवादा में महज 20 रुपए के लिए दुकानदार ने दो भाई की कर दी पिटाई, एक की हालत गंभीर
क्षेत्र के विकास के मुद्दों को रखा:गृहमंत्री से मुलाकात के बाद सांसद चंदन सिंह ने बताया कि नवादा संसदीय क्षेत्र के विकास को लेकर 1 दर्जन से अधिक मुद्दों को रखकर केंद्र सरकार से पहल की मांग की है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर केंद्र सरकार खासकर अमित शाह ने कई मामलों के निपटारे का आश्वासन दिया. सांसद ने कहा कि बिहार की विधि व्यवस्था के लिए भी केंद्रीय मंत्री ने कई निर्देशों को अमल में लाने की बात कही.
अधिकारियों पर होगी कार्रवाई:चंदन सिंह ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सांसद चंदन सिंह से केंद्र प्रायोजित योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा. हरहाल में केंद्र प्रायोजित योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन होनी चाहिए.
बेहतर मॉनिटरिंग कर रिपोर्ट मांगी:सांसद से बेहतर मॉनिटरिंग कर रिपोर्ट की भी मांग की है. सांसद ने कहा कि नव वर्ष में केंद्रीय गृह मंत्री के आश्वासन पर कुछ और भी बेहतर होने के आसार हैं. जिससे नवादा संसदीय क्षेत्र की जनता को बेहतर लाभ मिल सकेगा. नवादा के सांसद प्रतिनिधि शशि भूषण सिंह बबलू के सभी दल के नेताओं ने सांसद को गृह मंत्री से मिलकर नवादा के मुद्दों को रखने के लिए बधाई दी है.