बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada News: गायिका ने युवक पर लगाया यौन शोषण का आरोप, बोली -'पहले पत्नी बनाकर रखा, अब कर रहा दूसरी शादी' - local singer accused young man of molestation

नवादा में एक महिला ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप (woman accused young man of molestation in Nawada) लगाया है. उसका कहना है कि चार साल तक शादी करने की बात कह पत्नी की तरह रहा और अब वह दूसरी शादी करने जा रहा है. पीड़िता ने इसकी शिकायत महिला थाने में की है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 22, 2023, 4:23 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा की एक स्थानीय गायिका ने नवादा के ही गोपाल नगर निवासी युवक विनय कुमार पर यौन शोषण का आरोप (local singer accused young man of molestation) लगाया है. पीड़िता का कहना है कि शादी का झांसा देकर 4 वर्षों तक अपने साथ पत्नी बनाकर यौन शोषण किया. अब रुपये की लालच में दूसरी शादी करने को तैयार है. मामले को लेकर पीड़ित सिंगर ने नवादा महिला थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ेंःनवादाः दुष्कर्म के आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तिहार, शादी का झांसा देकर करता रहा यौन शोषण

तीन बच्चों की है मां पीड़िता: पीड़िता ने बताया कि वह तीन बच्चों की मां है. पति की मौत हो जाने के बाद मैं बेसहारा हो गयी. तब खुद को संभाला और हिम्मत कर मैंने सिंगिंग और मॉडलिंग का काम शुरू किया. इससे मुझे इनकम के साथ नाम शोहरत भी मिलने लगा. मैं स्टेज शो और भोजपुरी गाने गाती हूं, मुझे तीन बच्चे भी हैं. इसके बाद नवादा के ही गोपालपुर निवासी अरुण सिंह के पुत्र विनय कुमार का मुझसे संपर्क हुआ. वह मुझे शादी की बात कह पति-पत्नी की तरह अपने घर में ले जाकर 4 वर्षों तक रखा.

एक बार गर्भपात भी कराना पड़ाः पीड़िता ने बताया कि अपने साथ रखने के दौरान मैं गर्भवती भी हुई, लेकिन विधिवत शादी करने की बात कहकर मेरा अबॉर्शन करा दिया. उसने मुझसे कई वादे किए , फिर मैने अपना कमाई का सारा पैसा इस पर और इसके परिवार पर खर्च कर दिया. विनय के पिता के इलाज तथा उसके लिए मोटरसाइकिल भी खरीदकर दिया. अब वह बहकावे में आकर दूसरी शादी की फिराक में है.
"शादी का झांसा देकर 4 वर्षों तक अपने साथ पत्नी बनाकर यौन शोषण किया. अब रुपये की लालच में दूसरी शादी करने को तैयार है. पति की मौत के बाद पत्नी की तरह आरोपी के साथ रही थी. इस दौरान एक बार गर्भवती होने पर अबाॅर्शन भी करवाना पड़ा"- पीड़िता

दहेज का दिया जा रहा लालच: उनके परिवार वाले खास कर उसकी बहन दहेज लोभी है. उसने दहेज दिलाने की बात कहकर दूसरी शादी कराना चाह रही है. अभी मैं नवादा में किराए के मकान में रह रही हूं. कुछ दिन पूर्व कहा कि मैं तुम्हें भी रखूंगा और जिससे शादी कर रहा हूं. उसे भी रखूंगा. महिला ने कहा मेरे रहते वह दूसरी शादी क्यों करेगा. इस बाबत न्याय के लिए महिला सिंगर ने महिला थाना में लिखित आवेदन भी दिया है.

बातचीत का ऑडियो- वीडियो और फोटो भी किया सोशल मीडिया में जारी: महिला ने युवक के साथ की फोटो, ऑडियो और वीडियो व बातचीत की रिकॉर्डिंग भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है. महिला ने बताया कि परिवार वालों ने उसे अभी घर से हटाकर कहीं और भेज दिया है, ताकि हमसे दूर हो जाए. पीड़िता ने कहा कि हालांकि वह अभी भी मुझे चाहता है और मुझसे अलग नहीं रहने की बात फोन पर करता है, मेरे लिए रात- रात भर रोता है. लेकिन बहकावे में आकर वह दूसरी शादी करना चाह रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details