नवादा: बिहार के नवादा में जेल में बंद एक कैदी की इलाज के दौरान मौतहो गई. कैदी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा था. इसी दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के मेयापुर गांव निवासी स्व हुलास राजवंशी के 72 वर्षीय पुत्र रामेश्वर राजवंशी के रूप में की गई है. वह मंडल कारा में बंद था. उसे 5 नवम्बर 2023 को सदर अस्पताल लाया गया था. यहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
हत्या मामले में जेल में बंद था रामेश्वर : बताया जाता है कि हत्या के मामले में करीब ढाई वर्षों से मंडल कारा में मृतक रामेश्वर बंद था. परिजनों ने जेल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. जानकारी अनुसार उक्त कैदी की छाती में रविवार को दर्द होने पर उसे मंडल कारा अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां कारा के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. रेफर करने के बाद जेल प्रशासन ने आनन -फानन में जेल वाहन से सदर अस्पताल लाया, जहां महज 5 मिनट में उसने दम तोड़ दिया.