बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में नवादा टॉप 5 में, कृषि क्षेत्र में दूसरी बार मिला प्रथम स्थान - नीति आयोग के डेल्टा रैंकिंग में नवादा टॉप 5 में

नवादा जिला नीति आयोग के डेल्टा रैंकिंग में टॉप फाइव में शामिल होना जिलावासियों के गौरव की बात है. जिले को कृषि के क्षेत्र में दूसरी बार पहली रैंकिंग प्राप्त हुई है. इसके अलावा बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर में नवादा जिले को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है.

etv bharat
नीति आयोग के डेल्टा रैंकिंग में नवादा टॉप 5 में

By

Published : Jul 29, 2020, 5:57 PM IST

नवादा: जिला नीति आयोग के डेल्टा रैंकिंग में टॉप फाइव में शामिल हुआ है. इसे चौथा स्थान मिला है. वहीं, कृषि क्षेत्र में दूसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त करने का भी गौरव प्राप्त हुआ है. इसकी जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार ने दी है.

2018 में आकांक्षा जिला की सूची में हुआ था शामिल
जानकारी के मुताबिक ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ एसिप्रेशनल डिस्ट्रिक्स प्रोग्राम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जनवरी 2018 में की गई थी. इस प्रोग्राम के तहत कुल 112 अतिपिछड़े जिले को आकांक्षी जिले की सूची में शामिल किया गया है, जिनमें से एक नवादा भी है. इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य जिले एवं प्रदेशवासियों के बहुमुखी विकास को प्राथमिकता देना है.

5 विभिन्न सेक्टरों के 49 पैमाने पर तय होती है डेल्टा रैंकिंग
इस कार्यक्रम को पांच विभिन्न सेक्टर को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिसमें शिक्षा,स्वास्थ्य, पोषण, कृषि एवं जल संसाधन, बुनियादी ढांचे एवं कौशल विकास शामिल है. इसके लिए पांच विभिन्न सेक्टरों में 49 पैमाने तय किए गए हैं, जिसके तहत हर महीने डेल्टा रैंकिंग निकाली जाती है. इस बार भी रैंकिंग निकाली गई लेकिन एक साथ फरवरी से जून की जिसमें नवादा जिला टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाबी हांसिल की है और इसे चौथा स्थान प्राप्त हुआ है. वहीं, कृषि के क्षेत्र में इसे दूसरी बार पहली रैंकिंग प्राप्त हुई है इसके अलावा बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर में नवादा जिले को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details