नवादा: बिहार में 10वें चरण के मतदान के दौरान नवादा में महिला सिपाही की पिटाई (Nawada female constable assaulted) का मामला सामने आया है. दरअसल, नवादा में रोह प्रखंड में मतदान के दौरान जिले के रोह इंटर विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर तैनात महिला पुलिसकर्मी की मतदान करने आई कुछ महिलाओं ने जमकर पिटाई कर दी. इस हमले में महिला सिपाही सुमन कुमारी के सिर में गंभीर चोट आई है.
ये भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनाव: भोजपुर में हथियारबंद लोगों ने की फायरिंग, इलाके में दहशत
बता दें कि मतदान करने आयी एक महिला मोबाइल फोन द्वारा मतदान केंद्र का वीडियो बना रहा थी. वहीं, मतदान केंद्र पर तैनात महिला पुलिसकर्मी द्वारा मना करने पर महिला और महिला पुलिसकर्मी के बीच झड़प हो गई. जिसमें महिला ने पुलिसकर्मी सुमन कुमारी का सिर फोड़ दिया.
इस घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने तीन महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. जबकि घायल महिला सिपाही सुमन कुमारी का रोह पीएचसी में इलाज कराया जा रहा है. उधर, नवादा की एसपी धूरत सायली सांवलाराम ने बताया कि दसवें चरण के दौरान जिले के रोह प्रखंड में शांतिपूर्वक मतदान किया जा रहा है, सुरक्षा के कड़े इंतजाम है. कोई भी गड़बड़ी करने वाले को नहीं बख्शा जाएगा.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP