बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कार में तहखाना बनाकर कर रहे थे शराब की तस्करी, 3 गिरफ्तार - liquor smuggling in nawada

नवादा जिले में उत्पाद विभाग (Excise Department) की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान विदेशी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

नवादा कार में तहखाना बनाकर कर रहे थे शराब की तस्करी, 3 गिरफ्तार
नवादा कार में तहखाना बनाकर कर रहे थे शराब की तस्करी, 3 गिरफ्तार

By

Published : Nov 3, 2021, 4:15 PM IST

नवादा: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी (Liquor Smuggling In Bihar) हो रही है. उत्पाद विभाग और बिहार पुलिस भी लगातार शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में नवादा जिले में उत्पाद विभाग (Excise Department) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. दो वाहनों से वाहनों से भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की गई है.

इसे भी पढ़ें : ट्रक में तहखाना बनाकर हो रही थी अवैध हथियार की तस्करी, 1000 लीटर शराब भी बरामद

पूरा मामला नवादा नगर थाना क्षेत्र के सद्भावना चौक के पास का है. उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं उत्पाद पुलिस ने शराब लदे दो वाहनों को भी जब्त कर लिया है. इस संबंध में उत्पाद एसआई गुड्डू कुमार ने बताया कि झारखंड से दो गाड़ियों में तहखाना बनाकर शराब नवादा होते हुए बिहारशरीफ लाने की गुप्त सूचना मिली थी.

सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने इलाके में सघन चेकिंग लगाकर शराब के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि तस्कर वाहन के छत पर तहखाना बनाकर शराब की तस्करी कर रहे थे. पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे शराब लेकर झारखंड से बिहार शरीफ जा रहे थे. फिलहाल गिरफ्तार सभी लोगों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें : बांकाः पुलिस डाल-डाल तो शराब तस्कर पात-पात, ट्रक में बनवा लिया तहखाना

बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसके बावजूद शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार सरकार ने 5 अप्रैल 2016 को ही पूर्ण शराबबंदी कानून लागू कर दिया था. सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राजस्व के भारी नुकसान को दरकिनार करते हुए अपराध और घरेलू हिंसा को कम करने के मकसद से ये कदम उठाया था. लेकिन प्रदेश में देसी और विदेशी शराब धड़ल्ले से बिक रही है.

नोट: बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टोल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details