बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: DM यशपाल मीणा ने कई सेंटरों का दौरा कर लिया कोविड वैक्सिनेशन का जायजा

नवादा में अभी तक जिले में कुल 17 लाख 27 हजार 672 सैम्पलों की जांच की गई है. जिसमें कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9491 है. अभी जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 37 रह गयी है. स्वस्थ्य होने वाले व्यक्तियों का दर 99.04 प्रतिशत है जो कई जिलों से बेहतर है.

Yashpal Meena
Yashpal Meena

By

Published : Feb 2, 2022, 11:59 AM IST

नवादा: जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा (District Magistrate Yashpal Meena) क्षेत्र भ्रमण के दौरान वारसलीगंज प्रखंड के अफसर मुसहरी और महदीपुर टोले में पहुंचे. जहां 15 से 18 साल के युवा किशोर और किशोरियों का टीकाकरण किया जा रहा था. अफसर मुसहरी में कोवैक्सिन का पहला डोज 20 से अधिक बच्चों को दिया गया. वहीं महदीपुर टोले में भी 18 साल के किशोर और किशोरियां का टीकाकरण किया गया.

ये भी पढ़ें: पोस्ट कोविड में ब्रेन स्ट्रोक का खतरा, पटना AIIMS और IGIMS में बढ़ा मामला


जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिले के सभी आंगनबाड़ी पोषक क्षेत्रों में 15 से 18 वर्ष के किशोर/किशोरियों का सर्वे जल्द पूरा करें. सभी वांछित व्यक्तियों को टीकाकरण कराने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को उन्होंने कई आवश्यक निर्देश भी दिये. जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर से बचने के लिए टीकाकरण एकमात्र विकल्प है. उन्होंने अपील की है कि जिन लोगों ने अब तक टीका नहीं लगवाया है, वे जितनी जल्दी हो सके टीका केन्द्रों पर जाकर टीका जरूर लगवा लें. इससे उनका, परिवार, समाज और जिला सुरक्षित होगा.

ये भी पढ़ें: Benefits Of Water Gargle: गलाला से भागेगा कोरोना, जानिए इसके फायदे

अभी तक जिले में कुल 17 लाख 27 हजार 672 सैम्पलों की जांच की गई है. जिसमें कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9491 है. अभी जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 37 रह गयी है. स्वस्थ्य होने वाले व्यक्तियों का दर 99.04 प्रतिशत है जो कई जिलों से बेहतर है. सर्वाधिक सक्रिय मरीजों की संख्या नवादा में 15 है, जबकि काशीचक, कौआकोल, नरहट, रजौली और सिरदला में सक्रिय मरीजों की संख्या शून्य हो गयी है.

ये भी पढ़ें: बिहार में स्कूल खोलने की तैयारी, शिक्षा मंत्री ने विजय कुमार चौधरी ने दिए संकेत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details