बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादाः हीट स्ट्रोक से बचने के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर, DM ने अधिकारियों को सौंपे टास्क - अग्निशामक दस्ता

डीएम ने यशपाल मीणा ने ग्निशामक दस्ता को अर्लट मोड पर रखा है. वहीं,हीट स्ट्रोक और अगलगी को लेकर जिला आपदा विभाग के नियंत्रण कक्ष में दूरभाष संख्या- 06324-212261 पर सूचना दिया जा सकता है.

nawada
जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा

By

Published : May 26, 2020, 9:41 PM IST

नवादा: जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने हीट स्ट्रोक (लू) से बचाव के लिए जिला स्तर पर आपदा विभाग की तरफ से की गई तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की. डीएम ने कहा कि गर्मी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है जिससे लू लगने की संभावना बढ़ गई है. इससे निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट है. लू से बचाव के लिए सदर अस्पताल में 24X7 घंटे 20 से 25 बेड तैयार रहेगा.

सिविल सर्जन डाॅ. विमल प्रसाद को चलन्त चिकित्सा दल की सेवा से लेकर प्रचूर मात्रा में ओआरएस और आवश्यक दवा का उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. वहीं, लू लगने वाले व्यक्ति को ठंढ़े स्थलों पर रखने की व्यवस्था के साथ एम्बुलेंस को सदैव तैयार रखा जाएगा. जबकि सभी पीएचसी में इसके लिए तैयारियां की जा रही है. दूसरी तरफ लू से बचाव के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार करने का जिम्मा जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी को दिया गया है.

गर्मी में पेयजल व्यवस्था पर जोर
वहीं, डीएम ने पीएचडी विभाग के अधिकारियों को चापाकल मरम्मती के अलावा पानी की किल्लत होने पर टैकर से पानी उपलब्ध कराने का निर्देस दिया है. जबकि जिला पंचायतीराज के अधिकारी के जिम्मे पंचायत स्तर पर हर घर नल का जल योजना को क्रियान्वयन कराने का जिम्मा दिया गया है ताकि गांव स्तर पर भी ग्रामीण इलाकों में भी पानी की किल्लत न हो.

अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम

दोपहर में वाहन परिचालन पर रोक
मौजूदा हालात को देखते हुए दोपहर में परिचालन बंद रखने का आदेश दिया गया है. दूसरी तरफ लोगों से कि दोपहर में घर से कहीं बाहर न निकलने की अपील की गई है. वहीं, उप विकास आयुक्त को डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा का कार्य सुबह 6 बजे से 11 बजे तक एवं दोपहर के बाद साढ़े 5 बजे तक जारी रखने को कहा.

बिजली के तारों की होगी मरम्मत
डीएम ने गर्मी विद्युत विभाग ने कार्यपालक अभियंता को बिजली के लूज तार को तुरंत ठीक करने का निर्देश दिया है. जिला प्रशासन ने ग्रामीणों से बिजली के तार के आस-पास पुआल न रखने की अपील की है. तेज हवा चलने के कारण बिजली का तार आपस में टकराने से आग लगने का खतरा बढ़ जाता है. इससे निपटने के लिए जन प्रतिनिधि लोगों को जागरुक करेंगे.

बैठक में वरीय अधिकारी रहे मौजूद
समीक्षा बैठक में डीएम के अलावा सहायक समाहर्ता साहिला, उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, अपर समाहर्ता ओम प्रकाश, जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष झा मौजूद रहे. वहीं, जिला आपदा शाखा पदाधिकारी राजवर्द्धन, डीपीआरओ गुप्तेष्वर कुमार, कार्यपालक अभियंता पीएचडी चंदेष्वर राम, कार्यपालक अभियंता विद्युत रवि कुमार ने बैठक में शिरकत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details