बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा DM ने किया भूमि विवाद निवारण शिविर का औचक निरीक्षण, कहा- जमीन से जुड़ी समस्याओं का होगा नि:शुल्क निवारण

नवादा डीएम यशपाल मीणा (Nawada DM Yashpal Meena) ने भूमि विवाद निवारण शिविर (Bhoomi Vivad Nivaran Shivir) का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जमीन से जुड़ी कोई भी समस्या हो तो शिविर में जरूर आएं. नि:शुल्क सभी तरह की शिकायतों का निवारण किया जाएगा.

नवादा में भूमि विवाद निवारण शिविर
नवादा में भूमि विवाद निवारण शिविर

By

Published : Feb 2, 2022, 7:38 PM IST

नवादा:इन दिनों बिहार के नवादा जिले के वारिसलीगंज स्थित कोचगांव में भूमि विवाद निवारण शिविर (Bhoomi Vivad Nivaran Shivir) का आयोजन किया जा रहा है. जहां जमीन से जुड़े विवाद का निपटारा किया जाता है. बुधवार कोनवादा डीएम यशपाल मीणा (Nawada DM Yashpal Meena) ने केंद्र का औचक निरीक्षण किया. जहां उन्होंने अंचलाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए. साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी भूमि विवाद की समस्या है, उसे शिविर में लाएं.

ये भी पढ़ें: नवादा में बर्बाद हो रहे हजारों रेशम कीट के ककून, जागरुकता और संरक्षण की आवश्यकता

डीएम यशपाल मीणा ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी अंशु कुमारी को निर्देश दिया कि जिले के सभी न्याय मित्र, न्याय सचिव और सरपंच को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था करें. उन्होंने आम जनता से उनकी समस्याओं के बारे में फिडबैक लिया. साथ ही कहा कि किसी भी स्तर का भूमि विवाद हो तो पंचायत स्तरीय भूमि विवाद निवारण शिविर में आएं और निःशुल्क विवाद का निवारण करवाएं. जिला प्रशासन जिले के सभी भूमि विवादों का निवारण करने के लिए कृत संकल्पित है.

पूर्व से निर्धारित सभी अंचलों के 14 पंचायतों में भूमि विवाद निवारण शिविर का आयोजन किया गया है. जहां कई मामलों को संबंधित अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, राजस्व अधिकारी के द्वारा सुनवाई की गयी. विभिन्न अंचलों में कुल 26 मामले पंचायत शिविर में आए, जिसमें से 21 मामलों का ऑन स्पाॅट निष्पादन किया गया. शेष 5 मामालों को सुनवाई के लिए रखा गया है. बुधवार को मुख्य रूप से रैयती भूमि पर कब्जा, अतिक्रमण, बंटबारे के मामले से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए. जिले के नागरिकों को सुविधा के लिए प्रत्येक दिन जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्धारित तिथि और समय पर भूमि विवाद निवारण शिविर का अयोजन किया जा रहा है. जिसमें अबतक 150 से अधिक मामले का निवारण किया जा चुका है.

जिले के अकबरपुर प्रखंड में भनैल लोदीपुर, नरहट प्रखंड में शैदापूर गौवासा, सिरदला प्रखंड में धिरौंध, रजौली प्रखंड में मुरहेना, रोह प्रखंड में भीखमपुर, गोविन्दपुर प्रखंड में बकसोती, हिसुआ प्रखंड में सोनसा, नवादा प्रखंड में पौरा, काशीचक प्रखंड में चण्डीनामा, पकरीवरावाॅ प्रखंड में दतरैाल, नारदीगंज प्रखंड में परमा, वारिसलीगंज प्रखंड में कोचगाॅव, कौआकोल प्रखंड में शेखोदेवरा, मेसकौर प्रखंड में विसियात पंचायत में भूमि विवाद से संबंधित शिविर का आयोजन किया गया.

वहीं, अकबरपुर प्रखंड में मलिकपुर नेमदारगंज, नरहट प्रखंड में शेखपुरा, सिरदला प्रखंड में अब्दुल, रजौली प्रखंड मे फरक्का बुजुर्ग, रोह प्रखंड में मरूई, गोविन्दपुर में भवनपुर, हिसुआ में दोना, नवादा में सोनसिहारी, काशीचक में पार्वती, पकरीबरावां में बुधैली, नारदीगंज में हड़िया, वारिसलीगंज में पैंगड़ी, कौआकोल में सरौनी एवं मेसकौर में अकरी पंचायत में भी भूमि विवाद से संबंधित शिविर का आयोजन होगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details