बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा DM उदिता सिंह ने धान खरीद को लेकर की बैठक, अधिकारियों को दिये कई निर्देश - Paddy Purchase In Nawada

नवादा में धान खरीद (Paddy Purchase In Nawada ) को लेकर डीएम उदिता सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की और अधिकारियों को धान खरीद को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. पढे़ं पूरी खबर.

डीएम उदिता सिंह
डीएम उदिता सिंह

By

Published : Nov 16, 2022, 9:47 AM IST

नवादा: बिहार के नवादा जिले के डीएम उदिता सिंह (Nawada DM Udita Singh) ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ से खरीफ विपणन मौसम 2022-23 अन्तर्गत धान अधिप्राप्ति के लिए विडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को कई निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति में वास्तविक किसान न छूटे. डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिये कि किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक से धान विक्रय करने वाले इच्छुक किसानों की सूची बना लें, जिसमें किसानों का नाम, मोबाईल नम्बर, धान की मात्रा, जो किसान बेचना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- धान खरीद पर समीक्षा बैठक: अधिकारियों से बोले CM नीतीश- 'ध्यान रहे.. किसानों को समय पर हो भुगतान'

धान खरीद को लेकर डीएम ने की बैठक: जिलाधिकारी ने कहा कि धान बेचने के इच्छुक सभी किसानों से सम्पर्क स्थापित करें. पंचायतों में स्थित पैक्स गोदाम और धान अधिप्राप्ति केन्द्र का लागातार औचक निरीक्षण करना सुनिश्चित करें. निबंधित किसानों से ही धान का क्रय किया जायेगा. विशेष अभियान चलाकर इच्छुक सभी किसानों का एक सप्ताह के अन्दर निबंधन कराना सुनिश्चित करें. इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिये कि पैक्सों और धान अधिप्राप्ति केंद्रों में लागातार माॅनेटरिंग करना सुनिश्चित करें.

24 घंटे में होगा भुगतान: डीएम ने कहा कि धान अधिप्राप्ति के बाद किसानों के धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य का भुगतान 24 घंटे के अन्दर उनके बैंक खाता में करना सुनिश्चित करें. धान अधिप्राप्ति की सीमा रैयत-250 क्विंटल और गैर रैयत-100 क्विंटल की मात्रा निर्धारित है. जिलाधिकारी ने जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी को निर्देश दिया कि धान अधिप्राप्ति का विभाग द्वारा दिये गए डिजाईन का प्रखंडों और मुख्य सड़कों पर होर्डिंग/फ्लैक्सी संस्थापित कर व्यापक प्रचार-प्रसार करायें.

धान अधिप्राप्ति संबंधित जानकारी/सुझाव/कठिनाईयों के निराकरण के लिए विभाग का टाॅल फ्री नम्बर-1800 1800 110 पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है. इच्छुक किसान कृषि विभाग के पोर्टल पर www.dbtagriculture.bihar.gov.in निबंधन/भूमि संबंधित विवरण अपलोड किया जा सकता है. निबंधन के पश्चात् किसान जिले के किसी भी चयनित क्रय केन्द्र के माध्यम से अपने धान की बिक्री कर सकते हैं.

विडियो काॅफ्रेंसिंग में उपस्थित रहे सभी अधिकारी: विडियो काॅफ्रेंसिंग में उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, मो. मुस्तकीम विशेष कार्य पदाधिकारी, उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, शशिकांत शशि जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- नालंदा में धान खरीद में देरी से किसान परेशान, राइस मिल पर लगी गाड़ियों की लंबी कतार

ABOUT THE AUTHOR

...view details