बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा DM और SP ने छठ महापर्व को लेकर विभिन्न घाटों का किया निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश - बिहार न्यूज

Chhath Puja In Nawada: नवादा में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर है. डीएम से लेकर पुलिस अधिकारी तक हर कोई छठ पूजा की तैयारी में जुट गए हैं. इस बीच नवादा जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. जहां उनके साथ पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल और उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्र भी मौजूद थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 16, 2023, 1:34 PM IST

नवादा: बिहार में नहाय खाय के साथ चार दिवसीय आस्था व उपासना के महापर्व छठ की शुरुआत 17 नवंबर से होने वाली है. ऐसे में छठ घाटों पर पूजा की तैयारियों को लेकर हर जिलों के डीएम लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं. इस बीच मंगलवार को नवादा जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ लिस अधीक्षक अंबरीश राहुल और उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्र भी मौजूद दिखें. जहां उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.

आम लोगों से भी फीडबैक लिया:बता दें कि जिलाधिकारी द्वारा नवादा के मिर्जापुर सूर्य मंदिर एवं नदी घाट, नारदीगंज के हड़िया मंदिर छठ घाट, हिसुआ के तिलैया नदी घाट एवं नरहट के झिकरुआ सूर्य मंदिर छठ घाटों पर उपस्थित पूजा समिति के सदस्यों से वार्ता किया गया. साथ ही आम लोगों से भी फीडबैक प्राप्त किया गया. डीएम ने उपस्थित अधिकारियों को सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए.

"जिला प्रशासन ने आज छठ पूजा को लेकर छठ घाटों का निरीक्षण किया है. जहां पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों ने सुरक्षा से जुड़े तमाम इंतजामों की जांच की. इसमें घाटों की साफ सफाई, बांस बल्ले की व्यवस्था, चेंजिग रूम, सीसीटीवी, कंट्रोल रूम, पानी की सही व्यवस्था जैसी चिजों का जायजा लिया गया है." - आशुतोष कुमार वर्मा, डीएम, नवादा.

तेजी से चल रही हिसुआ के तिलैया छठ घाट की सफाई: हिसुआ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि छठ घाट पर व्रतियों के लिए व्यापक व्यवस्था की जा रही है. डीएम ने सभी छठ घाटों की साफ-सफाई, बैरीकेटिंग, लाईटिंग, शौचालय, चेंजिंग रूम के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए है. छठ घाटों पर प्रशासन के द्वारा बेहतर व्यवस्था की जा रही है. छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध रहेगी. मानकों के अनुरूप बैरिकेटिंग किया जा रहा है. अधिक पानी वाले छठ घाटों पर तैराक / गोताखोर की व्यवस्था की जाएगी.

अधिक भीड़ वाले घाटों पर बनेगा वॉच टावर:डीएम ने बताया कि सभी आलाधिकारियों ने विभिन्न छठ घाटों का पैदल भ्रमण किया. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, यातायात प्रबंधन सहित सभी बिन्दुओं पर तैयारी एवं प्रबंध का जायजा लिया गया है. छठ महापर्व का अनुष्ठान शुरू होने से पहले सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. अधिक भीड़ वाले छठ घाटों पर वाच टावर एवं नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जा रही है. छठ घाटों पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ काफी संख्या के साथ सशस़्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है.

ये अधिकारी रहे मौजूद:इस अवसर पर डीएम एवं एसपी के अलावे उपविकास आयुक्त,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर एसडीएम अखिलेश कुमार ,डीपीआरओ सत्येन्द्र प्रसाद , कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हिसुआ डॉ. मनीष कुमार , मुख्य पार्षद नगर परिषद हिसुआ पूजा कुमारी, अंचलाधिकारी लवकेश कुमार, समाजसेवी अशोक चौधरी, मुसाफिर कुशवाहा, उदय बाला ,शंभू शर्मा ,सुधीर सिंह ,गोपाल चौधरी, विनोद चंद्रवंशी,अजय कुमार आदि उपस्थित थे.

इसे भी पढ़े- Chhath Puja 2023 : अररिया डीएम और एसपी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details