बिहार

bihar

ETV Bharat / state

UPSC में 110वीं रैंक पाने वाली अर्चना को मिला सम्मान, कहा- 'मुसीबतें आईं.. लेकिन पढ़ाई नहीं छोड़ी' - Nawada DM honored successful students in UPSC Archana

नवादा जिला समाहरणालय में सोमवार को यूपीएससी (UPSC) में सफलता हासिल करने वाली अर्चना को डीआरडीए सभागार में डीएम (DM) यशपाल मीना के द्वारा सम्मानित किया गया.

नवादा डीएम ने किया सम्मानित
नवादा डीएम ने किया सम्मानित

By

Published : Oct 4, 2021, 4:51 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा (Nawada) जिले समाहरणालय में सोमवार को यूपीएससी (UPSC) में सफलता हासिल करने वाली अर्चना को डीआरडीए सभागार में डीएम (DM) यशपाल मीना के द्वारा सम्मानित किया गया.

इस मौके पर अर्चना ने कहा की माता पिता की हर बात मानते हुए हमें आशीर्वाद मिला. उसी आशीर्वाद के साथ हमने आगे बढ़ने का संकल्प लिया और आगे बढ़ रही हूं. हमारे साथ बड़ी मुसीबत भी आई थी, जब हमारी मां गुजर गई थी. घर में बहुत दुख की घड़ी थी. फिर भी हमने पढ़ाई को नहीं छोड़ा. अपने माता-पिता का नाम रोशन किया.

ये भी पढे़ं : ट्यूशन पढ़ाकर करते थे परिवार का भरण पोषण, पहले ही प्रयास में UPSC में पाई 581वीं रैंक

बता दें कि यूपीएससी की परीक्षा में अर्चना कुमारी ने 110 वीं रैंक हासिल की हैं. जिले को अपनी उपलब्धि से गौरवान्वित किया है. नारदीगंज पड़रिया गांव की बेटी अर्चना कुमारी ने अपने तीसरे प्रयास में सफलता प्राप्त कर जिले का मान-सम्मान बढ़ाया है. इन्होंने यूपीएससी के द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में 110 वीं रैंक हासिल कर गौरवान्वित किया है.

इसके पूर्व अर्चना कुमारी ने इंडियन इकोनॉमिक्स सर्विस की 2019 की परीक्षा में भी 16 वीं रैंक लाई थी और कृषि मंत्रालय में सहायक निदेशक के पद पर तैनात हुई. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा 10वीं कक्षा तक सरस्वती विद्या मंदिर राजगीर से उतीर्ण किया. उसके बाद 11वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा आरके पूरम दिल्ली से पास किया. उसके बाद स्नातक की परीक्षा लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन दिल्ली से अर्थशास्त्र विषय से पास किया और जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विषय से उतीर्ण किया. इनके पिता राजेंद्र प्रसाद मध्य विद्यालय डोहरा से प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि इनकी माता पार्वती देवी का स्वर्गवास हो चुका है.

इसे भी पढ़ें : रश्मि ने घर बैठे सेल्फ स्टडी से पाई UPSC में कामयाबी, कोचिंग न कर पाने वाले छात्रों की दी ये सलाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details