नवादा:डीएम यशपाल मीणा ने नीति आयोग की आकांक्षी जिला कार्यक्रम की समीक्षा को लेकर बैठक बुलाई. समाहरणालय सभागार में आयोजित इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, शिक्षा विभाग, लघु सिंचाई, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, बैंक ग्रामीण कार्य विभाग आदि से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षा हुई.
यह भी पढ़ें:ड्रैगन फ्रूट और समेकित कृषि प्रणाली को देखने बेगूसराय पहुंचे नवादा के किसान
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा,'स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों को नीति आयोग द्वारा निर्धारित पैरामीटर के अनुसार कार्य प्रगति का डाटा पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें. साथ ही चतुर्थ एएनसी चेकअप, हेमोग्लोबीन की जांच, फूल एमोनाइजेशन, फैमिलि प्लानिंग, डिलेवरी आदि से संबंधित कार्य प्रगति रिपोर्ट को नीति आयोग के पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें.
17 फरवरी से 3 मार्च 2021 चलेगा आयुष्मान पखवाड़ा
उन्होंने कहा कि जिले भर में आयुष्मान पखवाड़ा 17 फरवरी से 03 मार्च 2021 तक चलाया जाएगा. प्रत्येक प्रखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर आरटीपीएस पटल की व्यवस्था की गई है. इस योजना के तहत पात्र लाभार्थी को गोल्डेन हेल्थ कार्ड मुहैया कराया जाएगा. बाल विकास परियोजना विभाग की समीक्षा के क्रम में उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रवार उपस्थित बच्चों की संख्या का रिर्पोट पूरी पारदर्शिता के साथ भेजना सुनिश्चित करें.
डीएम यशपाल मीणा ने सभी सीडीपीओ को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने केन्द्र अन्तर्गत कितनी गर्भवती महिला को सप्लीमेंट्री न्यूटीशन उपलब्ध कराए जाते हैं. वहीं, उन्होंने निर्देश दिया कि पांच प्रतिशत अन्डर वेट चिल्ड्रेन का भौतिक सत्यापन सीडीपीओ और 10 प्रतिशत अन्डर वेट चिल्ड्रेन का भौतिक सत्यापन महिला पर्यवेक्षिका करेंगी. सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ऑगनबाड़ी केन्द्र में दी जाने वाली सभी सुविधाएं जैसे माप-तौल, पेंटिंग, खाने-पीने, बर्तन आदि की व्यवस्था का स्वयं जांच करेंगी.
यह भी पढ़ें:'पिता के बल पर झूठ की खेती करते हैं तेजस्वी, चुनाव के साथ समाप्त हो गई है उनकी राजनीति
लापरवाही बरतने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
उन्होंने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अपने क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण करें. सिस्टम को साफ-सुथरा बनाएं. अनियमितता या घोर लापरवाही में पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी.