बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादाः 24 घंटे में कोरोना के 203 नए केस, DM ने अधिकारियों के दिए कई निर्देश - नवादा में कोविड 19

कोरोना के लगतार बढ़ते मामले को देखते डीएम यशपाल मीणा ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए. साथ ही आम लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.

नवादा
नवादा

By

Published : Apr 23, 2021, 5:43 PM IST

नवादा:जिले के डीएम यशपाल मीणा के द्वारा सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने एवं मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी प्रखंड और अंचल में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करें.

ये भी पढ़ेंः अभी और विकराल होगा कोरोना, 35 लाख लोग होंगे संक्रमित

डीएम ने अधिकारियों को सभी प्रखंडों में माइकिंग के माध्यम से लोगों को कोरोना गाइडलाइन को लेकर जागरूक करने का निर्देश दिया. साथ ही जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का लक्षण दिखने पर जांच कराएं और टीकाकरण में भी बढ़-चढ़ कर भाग लें.

बता दें कि जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 203 ने मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही यहां एक्टिव के संख्या बढ़कर 931 हो गई है. कोरोना की दूसरी लहर के बाद से अभी तक 5 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details