नवादा: जिला वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, नवादा को मनरेगा में उत्कृष्ट कार्यों के लिए केंद्र सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा. नवादा को राज्यभर में प्रथम स्थान मिला है. वहीं, देश के अन्य 18 सम्मानित प्राप्त जिलों की सूची में भी नवादा शामिल है.
महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य के लिए केंद्र सरकार की ओर से आगामी 19 दिसंबर सम्मनित किया जाएगा. इस सम्मान को प्राप्त करने के जिलाधिकारी कौशल कुमार 19 दिसंबर को दिल्ली जाएंगे. संभावना है कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सम्मानित किया जाएगा.
मनरेगा के तहत किया गया विकास मनरेगा के तहत किया गया जीर्णोद्धार
बता दें कि मनरेगा के तहत जिले के अति सुखाड़ग्रस्त क्षेत्रों में से एक मेसकौर, रजौली, सिरदला और अन्य प्रखंडों में तालाबों का निर्माण हुआ. कुआं, आहार-नहर का जीर्णोद्धार किया गया. साथ ही वृक्षारोपण का कार्य कराया गया. इससे न सिर्फ ग्रामीणों को लाभ मिला है बल्कि पर्यावरण को भी फायदा पहुंचा.
तालाबों का किया गया निर्माण जिलाधिकारी ने जताई खुशी
जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत पहाड़ी क्षेत्रों जैसे सिरदला, रजौली, मेसकौर प्रखंडों में काम किए गए. ऐसे इलाकों में जहां बोरिंग करना मुश्किल था वहां मनरेगा के तहत कुआं, तालाब, नहर, सोखता का बड़े पैमाने पर निर्माण कराया गया. इसका फायदा यह हुआ कि जहां खेती नहीं हो पाती थी वहां हार्वेस्टिंग फसल की खेती हो रही है. इन कार्यों के लिए जिले को राष्ट्रीय अवार्ड के लिए चयनित किया गया है.
ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट चरणबद्ध तरीकों से किया गया सिलेक्शन
पहले चरण में देशभर के सभी जिलों में मनरेगा के तहत किए गए कार्यों को देखा गया. फिर ग्राउंड पर आकर दिल्ली की टीम ने निरीक्षण किया गया. जिसमें देशभर के कई जिलों चयनित किया गया. जिसमें बिहार से नवादा और बांका को चयनित किया गया था. दोनों जिलों के डीएम को दो महीने पहले दिल्ली में प्रजेंटेशन के लिए बुलाया गया था. जिसके बाद केवल नवादा जिले को चुना गया.
ये भी पढ़ें: बाढ़-सुखाड़ पर सियासत, विपक्ष ने कहा- 4500 करोड़ का हुआ नुकसान, मिला 400 करोड़ का झुनझुना
19 दिसंबर को मिलेगा राष्ट्रीय मनरेगा अवार्ड
ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से 19 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में चयनित सभी 18 जिलों के जिलाधिकारी को राष्ट्रीय मनरेगा अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. जिले को बिहार में प्रथम स्थान मिलने पर हिसुआ विधानसभा से बीजेपी के विधायक अनिल सिंह ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों की मेहनत और कोशिश से यह सम्मान मिला है. उन्होंने अधिकारियों सहित सभी मजदूरों को भी धन्यवाद दिया.