बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: DM ने दिए निर्देश, सभी प्रखंडों में शुरू किया जाए 100 बेडों का आइसोलेशन वार्ड

जिलाधिकारी ने मीटिंग में माइग्रेट निवासी जो मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता आदि प्रदेशों से आ रहे हैं. उनके मेडिकल जांच हेतु स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार रहने को कहा है. साथ ही उनके साथ पूरी सावधानी बरती जाए.

By

Published : Mar 23, 2020, 4:38 PM IST

nawada
nawada

नवादा: राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने जिले के समाहरणालय सभागार में सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ आपात बैठक बुलाई. जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए सभी वरीय पदाधिकारी को ये निर्देश दिया गया है कि वो अपने-अपने प्रखंड में कोरोना वायरस की स्थिति से निपटने के लिए सभी प्रखंडों में 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार करें. जिसकी दूरी 1 मीटर हो. साथ ही जिलास्तर पर 400 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाने का निर्देश दिया है. जिसके लिए बुद्धा रीजेंसी और जैन धर्मशाला को चयन किया गया है.

माइग्रेट निवासियों की होगी जांच
जिलाधिकारी ने मीटिंग में माइग्रेट निवासियों जो मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता आदि प्रदेशों से आ रहे हैं. उनके मेडिकल जांच हेतु स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार रहने को कहा है. साथ ही उनके साथ पूरी सावधानी बरती जाए. साथ ही एक रेपिड रिएक्शन टीम बनाई है जिसमें एक मेडिकल स्टॉफ, पैरा मेडिकल स्टॉफ और पब्लॉक स्तर के प्रशासनिक सुपरवाइजर भी शामिल होंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'सिर्फ जरूरत संबंधी दुकान रहेंगे खुले
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के डीपीएमओ को निर्देश दिया गया है कि पंचायतों में वार्ड और टोला स्तर पर बाहर से आने वाले की सूची तैयार करें उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कुरौना महामारी से बचने हेतु अपने घर में ही सुरक्षित रहें. डीएम ने अनावश्यक बाहर नहीं निकलने और बाजारों में आवश्यक दुकानों को खुला रखने का निर्देश दिया है. जैसे, दवा, किराना, दुकान, दूध की दुकान. साथ ही श्रम अधीक्षक को भी निर्देश दिया गया है कि वे सभी लाइन होटल को बंद कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details