नवादा: नव वर्ष के शुभ मौके पर नवादा जिला दवा विक्रेता संघ की ओर से रजौली प्रखंड में गरीब, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. साथ ही गरीबों को कुछ नकद रुपये भी दिए गए.
गरीबों को बांटे गए कंबल
नवादा जिला दवा विक्रेता संघ के सौजन्य से कंबल वितरण के दौरान रजौली दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार पिंकू, सचिव बाल्मीकि कुमार, कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद आदि ने रजौली प्रखंड के कचहरिया डीह, पुराना टोला, नया टोला, प्राणचक दलित टोला आदि क्षेत्रों में लोगों के बीच 580 कंबलों का वितरण किया. साथ ही सभी गरीबों को 100 रूपये नगद देकर नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दिया.