बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा जिला दवा विक्रेता संघ ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल और पैसे - nawada district dava dealers association distributed blankets to the poor

नवादा जिला दवा विक्रेता संघ की ओर से कंबल और नगद बांटे जाने की खबर से रजौली में भी काफी चर्चाएं हो रही है. लोग संघ के इस सराहनीय कार्य के लिए उनके प्रति आभार प्रकट कर रहे हैं.

nawada
nawada

By

Published : Jan 2, 2020, 12:20 PM IST

नवादा: नव वर्ष के शुभ मौके पर नवादा जिला दवा विक्रेता संघ की ओर से रजौली प्रखंड में गरीब, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. साथ ही गरीबों को कुछ नकद रुपये भी दिए गए.

गरीबों को बांटे गए कंबल
नवादा जिला दवा विक्रेता संघ के सौजन्य से कंबल वितरण के दौरान रजौली दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार पिंकू, सचिव बाल्मीकि कुमार, कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद आदि ने रजौली प्रखंड के कचहरिया डीह, पुराना टोला, नया टोला, प्राणचक दलित टोला आदि क्षेत्रों में लोगों के बीच 580 कंबलों का वितरण किया. साथ ही सभी गरीबों को 100 रूपये नगद देकर नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेःगुरु गोविंद सिंह के 353वें प्रकाश पर्व को लेकर तख्त श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे CM नीतीश

गरीबों में काफी खुशी
वहीं, नवादा जिला दवा विक्रेता संघ की ओर से कंबल और नगद बांटे जाने की खबर से रजौली में भी काफी चर्चाएं हो रही है. लोग संघ के इस सराहनीय कार्य के लिए उनके प्रति आभार प्रकट कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details