बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada Crime News: डायन बताकर दबंग पड़ोसी ने की पिटाई, पति-पत्नी और बेटा तीनों अस्पताल में भर्ती - प्रिवेंशन ऑफ विच प्रैक्टिसेज ऐक्ट

नवादा जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक महिला को डायन बताकर मारपीट की. उसका हाथ तोड़ दिया गया. बीचबचाव करने आए महिला के पति और बेटे के साथ भी मारपीट की. तीनों नवादा सदर अस्पताल में भर्ती हैं. पढ़ें, पूरी खबर.

19067775
19067775

By

Published : Jul 22, 2023, 3:58 PM IST

नवादा : डायन कहकर महिलाओं को प्रताड़ित करने के मामले पर रोक लगाने के लिए बिहार में 1999 में ही प्रिवेंशन ऑफ विच प्रैक्टिसेज ऐक्ट बना था. पर यह अपराध कम होने की बजाए बढ़ता दिख रहा है. ताजा मामला नवादा जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र का है. जहां दबंग पड़ोसी ने कथित रूप से एक महिला को डायन बताकर मारपीट की. उसे इतनी बुरी तरह से पीटा गया है कि उसका बायां हाथ तोड़ दिया गया.

इसे भी पढ़ेंः Nawada Road Accident : तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइकसवार 3 लोगों को रौंदा, पत्नी की मौत.. पति और बेटा घायल

पति और बेटे के साथ भी मारपीटः जब महिला के साथ मारीपट की जा रही थी आस पास के लोग मूक दर्शक बने हुए थे. महिला का पति और बेटा बीच बचाव करने आया तो दबंग पड़ोसी ने उसके साथ भी मारपीट की. जमकर लाठियां बरसाई और इस दौरान महिला के पति का हाथ फ्रैक्चर हो गया और उसके बेटे का सिर फोड़ दिया गया. पीड़ित परिवार ने डायन बताकर पूरे परिवार की पिटाई करने का आरोप लगाया है. महिला, उसका पति और बेटा तीनों सदर अस्पताल में भर्ती है.

अंधविश्वास ही नहीं रंजिश का भी होता मामलाः बिहार में डायन कहकर प्रताड़ित करना गैरकानूनी है. यहां 1999 में ही प्रिवेंशन ऑफ विच प्रैक्टिसेज ऐक्ट लागू है, पर इसके बाद भी यह अपराध रूक नहीं रहा है. समाजशास्त्री के अनुसार ये घटनाएं अंधविश्वास के कारण हो रही हैं. इन्हें रोकने के लिए सामाजिक जागरूकता की जरूरत है. वहीं कुछ समाज शास्त्रियों का मानना है कि यह महज अंधविश्वास का ही मामला नहीं है. उनका मानना है कि इसे आपसी रंजिश और जबरन कब्जे के लिए भी अंजाम दिया जा रहा है. डायन कहकर इतना प्रताड़ित किया जाता है कि वो अपना दावा या फिर गांव ही छोड़ दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details