बेगूसराय:बिहार में कोरोना (Corona In Bihar) का कहर जारी है. एक के बाद एक लगातार नए मामलों के सामने आने का सिलसिला जारी है. अस्पतालों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन सतर्क ( Corona Preparations In Nawada ) है ताकि, कोरोना की तीसरी लहर से निपटना जा सके. इसी मद्देनजर नवादा जिले के सभी अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए व्यापक तैयारी की जा रही है. ऐसे में नवादा सिविल सर्जन ने रविवार को रजौली अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया है.
ये भी पढ़ें : Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 5 हजार से अधिक संक्रमित, 25 ओमीक्रोन केस भी शामिल
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए रविवार को रजौली के 75 बेड वाले अनुमंडल अस्पताल का नवादा सिविल सर्जन डॉ. निर्मला कुमारी ने औचक निरीक्षण ( Nawada Civil Surgeon inspected Rajauli Hospital ) किया. इस दौरान आइसोलेशन वार्ड की गहनता से जांच पड़ताल की. हालांकि बहुत से आइसोलेशन बेड में ऑक्सीजन सिस्टम नहीं था, जिस पर सिविल सर्जन ने प्रभारी अस्पताल प्रबंधक को फटकार लगाते हुए कहा कि जल्द से जल्द सभी प्रकार के सुविधाओं को अस्पताल में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
'75 बेड वाले अनुमंडल अस्पताल को डीसी एसी बनाया गया है, जो डीसी एसी बेड संचालित हो रहा है या नहीं हो रहा है. जिसका जांच पड़ताल की जा रही है. जहाँ ऑक्सीजन प्वाइंट पहुंच रहा है या नहीं इसकी भी जांच पड़ताल की गयी. अस्पताल में कोरोना के तीसी लहर के महामारी के रोकथाम के लिए 75 बेड उपलब्ध कराया गया है.':-डॉ. निर्मला कुमारी, नवादा सिविल सर्जन
इसे भी पढ़ें- सावधान रहें! पटना में फिर से भरने लगे हैं अस्पतालों के बेड, इतने Covid मरीज हो चुके हैं भर्ती