नवादा: बिहार के नवादा से एक मासूम बच्चे की हत्याकी खबर सामने आई है. जहां नगर थाना क्षेत्र के नई मोहल्ले से बीते दिनों रहस्मयी तरीके से लापता हुए 9 वर्षीय बालक अंशु कुमार का शव गया (Child Dead Body Recovered From Gaya) से मिला. बताया जाता कि बच्चे की निर्मम तरीके से हत्या की गई और बालक की दोनों आंखें भी फोड़ दी गईं. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ेंःक्रिसमस के दिन से लापता था रघुवीर, आज फंदे से लटका मिला मासूम का शव
जानकारी के मुताबिक, नवादा से गायब बच्चे का शव गया जिले के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र में एक पहाड़ी के पास मिला. मृतक आईटीआई के समीप मोहल्ले के रहने वाले पेशे से ट्रक ड्राइवर सुनील कुमार का पुत्र था. जो 8 जनवरी को घर के पास साइकिल चला रहा था, उसी वक्त से अंशु गायब था.
परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला, इसी क्रम में उसकी साइकिल सड़क किनारे मिली थी. जिसके बाद बच्चे के दादा देवशरण यादव ने नवादा नगर थाना में तीन लोगों के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी. परिजन ने जमीन की खरीद-बिक्री में हुए विवाद को लेकर अपहरण करने का आरोप लगाया गया था.