नवादा :नवादा के अकबरपुर थाना क्षेत्र के खैरा कला निवासी रविंद्र सिंह के पुत्र अमित कुमार को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) में प्रदान किया गया स्वर्ण पदक. अमित के इस उपलब्थि से गांव में खुशी का माहौल है. अमित ने दसवीं क्लास तक की शिक्षा हाई स्कूल अकबरपुर से पूरी की. 12वीं की शिक्षा कृष्ण मेमोरियल कॉलेज से पूरी की. जबकि ग्रेजुएशन टी एस कॉलेज हिसुआ से हुआ. पोस्ट ग्रेजुएशन अमित ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से की. अमित को स्वर्ण पदक मिलने पर परिजनों एवं लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है.
ये भी पढ़ें : नवादाः फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल शिक्षिका को बर्खास्त करने के आदेश, जानिये क्या है मामला
हिन्दू विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह :डी.ए.वी.पी.जी.कॉलेज, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी इतिहास विभाग के एम.ए.पाठ्यक्रम के छात्र अमित कुमार ने शैक्षणिक सत्र 2021-2022 में प्रथम स्थान प्राप्त करके काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के 102 वें दीक्षांत समारोह में सत्र 2021-2022 के लिए विश्वविद्यालय की तरफ़ से इतिहास विषय के लिए दिए जाने वाले स्वर्गीय प्रो.हीरा लाल सिंह स्मृति स्वर्ण पदक और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक प्राप्त किया.
महाविद्यालय के प्राचार्य ने दी शुभकामनाएं :अमित कुमार की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रो.विनोद कुमार चौधरी व विभाग के सभी प्राध्यापकों ने उनके भावी भविष्य की शुभकामनाएं दीं. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.सत्यदेव सिंह ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अमित कुमार की यह उपलब्धि सम्पूर्ण महाविद्यालय के लिये गौरव का विषय है. इस उपलब्धि से सम्पूर्ण महाविद्यालय में हर्ष व्याप्त है. उन्होंने कहा कि उनकी यह उपलब्धि आने वाले छात्रों के लिए प्रेरणा बनेंगी.