बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अचानक तेज प्रवाह से ककोलत जल प्रपात पहुंचे सैलानियों में हड़कंप, समय रहते संभले लोग

ककोलत जलप्रपात जिला मुख्यालय से 35 किलो मीटर दूर पर है. गर्मियों में यहां भारी तादाद में सैलानी पहुचते हैं. इसे बिहार का कश्मीर भी कहा जाता है.

ककोलत जलप्रपात

By

Published : Aug 21, 2019, 12:23 PM IST

नवादाःककोलत जलप्रपात के प्रवाह में मंगलवार को बारिश के बाद अचानक तेजी आ गया. ऊपर से गिरने वाली पानी की धार तेज हो जाने से वहां नहा रहे सैलानियों के बीच हड़कंप मच गया. थोड़ी देर के लिए स्थिति बहुत भयावह हो गई थी. वहां मौजूद लोग यहां वहां भागने लगे. हालांकि समय रहते सब कुछ संभल गया. इस दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

अचानक तेज हुआ पानी का प्रवाह

इलाके में लगातार हो रही है बारिश
जिले के गोविंदपुर प्रखंड के ककोलत जलप्रपात में पानी की प्रवाह तेज होने की खबर फैलते ही आस-पास के लोग वहां पहुंचने लगे. सैलानी भी सुरक्षित स्थानों पर जा कर प्रकृति के इस दृश्य निहारने लगे. जल प्रवाह के साथ कोई सेल्फी लेने लगा तो कोई इस पल का वीडियो बना रहा था. फिर देखते ही देखते इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. लोगों ने बताया कि इलाके में कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से जलप्रपात का प्रवाह भी तेज हो गया.

ककोलत जलप्रपात

बिहार का कश्मीर
बता दें कि ककोलत जलप्रपात जिला मुख्यालय से 35 किलो मीटर दूर है. गर्मियों में यहां काफी लोग पहुचते हैं. इसे बिहार का कश्मीर भी कहा जाता है. प्राकृतिक सुन्दरता के लिहाज से यह देश के किसी भी जलप्रपात से कम नहीं है. प्रत्येक साल 14 अप्रैल को यहां पांच दिवसीय सतुआनी मेला लगता है. जिसमें दूर-दराज से लोग आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details