नवादा: एक ओर जहां मोदी सरकार देश को डिजिटल इंडिया और कैशलेस बनाने ले लिए जद्दोजहद में लगे हैं. वहीं, दूसरी ओर नवादा जिला का एक ऐसा प्रखंड मुख्यालय है. जहाँ आजतक कोई भी नेशनलाइज बैंक नहीं खुली है. अक्सर बैंक से संबंधित समस्या या फिर कैश की कमी होने पर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि, प्रखंड मुख्यालय से अलग कुछ गांवों में बैंक है पर प्रखंड मुख्यालय आये व्यक्ति के लिए कोई सुविधा नहीं है.
पैसे की जमा-निकासी के लिए जाना पड़ता है नवादा शहर
जिले के चौदह प्रखंड मुख्यालय में से एक रोह प्रखंड मुख्यालय है. जहां आज तक एक भी ना ही बैंक नहीं खुली है और ना ही किसी बैंक के कोई एटीएम मशीन लगाई गई है. लोगों को पैसे के लिए 15 किमी दूर नवादा शहर जाना पड़ता है. जहां कभी भीड़ की वजह से सारा दिन पैसे निकासी करने और आनेजाने में ही लग जाते हैं.
व्यापारियों में भय और डर