बिहार

bihar

ETV Bharat / state

धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस, रजौली एसडीएम हुए सम्मनित - रजौली विधानसभा

रजौली विधानसभा में लिंगानुपात सुधारने के लिए रजौली एसडीओ चंद्रशेखर आजाद को सम्मनित किया गया. साथ ही जिले में सबसे बेहतर काम करने वाले बीएलओ को भी सम्मानित किया गया.

nawada
nawada

By

Published : Jan 25, 2020, 10:41 PM IST

नवादाः जिले के टाउन हॉल सभागार में शनिवार को 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. जिसकी विधिवत शुरुआत डीडीसी वैभव कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान एसडीओ चंद्रशेखर आजाद, नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी देवेंद्र सुमन, जिला सूचना और जनसंपर्क अधिकारी गुप्तेश्वर कुमार, जिला आइकॉन विनय कुमार सिन्हा और राहुल वर्मा मौजूद रहे. साथ ही डीडीसी ने सभी को मतदान के लिए शपथ दिलाई.

राष्ट्रीय मतदाता दिवस
कार्यक्रम में सूचना और जनसंपर्क विभाग के कलाकारों की ओर से मतदान महता पर आधारित गीत की प्रस्तुति दी गई. जिला आइकॉन राहुल वर्मा के गाए गीत 'नून रोटी खाएंगे वोट देने जाएंगे' को दिखाए गया, जिसे सभागार में बैठे सभी लोगों ने काफी सराहा. कार्यक्रम के मध्य में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के संदेशों को लाइव टेलीकास्ट कर दिखाया गया. जिसे सभागार में बैठे तमाम अधिकारी और स्कूली बच्चों ने सुना.

गीतों की प्रस्तुति देते कलाकार

लिंगानुपात सुधारने के लिए रजौली एसडीओ हुए सम्मानित
इस दौरान रजौली विधानसभा में लिंगानुपात सुधारने के लिए रजौली एसडीओ चंद्रशेखर आजाद को सम्मनित किया गया. साथ ही जिले में सबसे बेहतर काम करने वाले बीएलओ को भी सम्मानित किया गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

इस कार्यक्रम में शिरकत करने आये डीडीसी वैभव कुमार ने कहा कि दसवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया है. इस दौरान हमारे दोनों यूथ आइकन की ओर से लोगों को मोटिवेट किया गया. साथ ही बच्चों को लोकतंत्र में मतदान क्यों जरूरी है. इसकी जानकारी उन्हें दी गई, उन्हें कहा गया कि भावी वोटर्स वही हैं, उन्हीं के कंधों पर हमारे भविष्य का दायित्व है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details