नवादा: जिले के पकरीबरावां प्रखंड में राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो नई दिल्ली द्वारा एसडीपीओ मुकेश कुमार साह को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया.
इस दौरान राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो के नवादा जिला प्रभारी रत्नाकर पांडे, सदस्य बाबू, अरुण मिश्रा, सुभाष सोनी, शशि सागर ने एसडीपीओ कार्यालय पहुंचकर मुकेश कुमार साह को करोना वरियर के रूप में प्रमाण पत्र दिया.
डीएसपी ने लॉकडाउन में किया है काफी काम
इस संबंध में जिला प्रभारी रत्नाकर पांडेय ने बताया कि पकरीबरावां डीएसपी ने जनता के प्रति लॉकडाउन में करोना वरियर के रूप में अच्छी पहल दिखाई है. उन्होंने सभी जनता से गुजारिश कर महामारी में अपने घर में ही रहने को कहा है और इसके लिए अपनी काफी रुचि दिखाई है.
लोगों में हेमलेट पहनने की डाली थी आदत
इनके प्रयास का ही परिणाम है कि सक्रिय करोना के इस दौर में भी मामला कम है. यह एसडीपीओ की एक अच्छी पहल है. हमेशा प्रखंड कार्यालय के समीप वाहनों की जांच की जाती है, जिससे लोगों में हैमलेट पहनकर वाहन चलाने की आदत बनी है. प्रखंड में भी एसडीपीओ के जागरुकता अभियान से आज लोग अपने घरो में सुरक्षित है. उनके इस कारनामे की चर्चा मुख्य बाजार में है.