बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: अविश्वास प्रस्ताव की बैठक में नहीं पहुंचा विपक्ष का कोई सदस्य, प्रमुख की नहीं गई कुर्सी - BDO Rajmati Paswan

बीडीओ राजमिति पासवान ने बताया कि 14 पंचायत समिति सदस्य में से 10 पंचायत समिति सदस्य ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन दिया था. उन्होंने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए प्रमुख द्वारा 7 सितंबर को विशेष बैठक आयोजित की गई थी, लेकिन इस दौरान बैठक में विपक्ष का एक भी समिति सदस्य उपस्थित नही हुआ, जिससे प्रमुख कुर्सी बरकरार रह गई.

Nawada
अविश्वास प्रस्ताव की बैठक में नरहट प्रमुख किरण देवी पद रहा बरकरार

By

Published : Sep 8, 2020, 4:01 PM IST

नवादा: जिले के नरहट प्रखंड प्रमुख किरण देवी पर आये अविश्वास प्रस्ताव पर बीते सोमवार को नरहट प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की एक बैठक आयोजित की गई थी. इस दौरान बैठक में विपक्ष का एक भी समिति सदस्य उपस्थित नही हुआ, जिस कारण प्रखंड प्रमुख किरण देवी का प्रमुख का पद बरकरार रह गया है.

बच गई प्रमुख की कुर्सी

वहीं, बीडीओ राजमिति पासवान ने बताया कि 14 पंचायत समिति सदस्य में से 10 पंचायत समिति सदस्य ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन दिया था. उन्होंने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए प्रमुख द्वारा 7 सितंबर को विशेष बैठक आयोजित की गई थी, लेकिन इस दौरान विपक्ष का एक भी समिति सदस्य बैठक में प्रमुख के खिलाफ अविश्वास में उपस्थित नही हुआ, जिससे प्रमुख किरण देवी की कुर्सी बरकरार रह गई.

प्रमुख के समर्थन में दिखा काफी उत्साह

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए प्रखंड सभागार में आयोजित बैठक को लेकर प्रमुख किरण देवी के समर्थकों की काफी संख्या में भीड़ देखी गयी. निर्धारित समय तक बैठक में विपक्ष के नही पहुंचने पर प्रमुख किरण देवी ने अपने समर्थकों के साथ प्रखंड मुख्यालय के बाहर शक्ति प्रदर्शन किया. प्रखंड परिसर से बाहर निकलने के बाद प्रमुख किरण देवी को जीत की खुशी में फूल माला फहनाकर जिंदाबाद का नारा लगाया. इस दौरान प्रमुख किरण देवी ने बताया कि हमारे समर्थन में 9 पंचायत समिति सदस्य है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के सदस्यों ने अपना बहुमत कम देखते हुए अविश्वास पर होने वाली बैठक में शामिल होने सही नही समझा.

इसलिए लाया गया अविश्वास प्रस्ताव

आपको बताते चलें कि जिस व्यक्ति ने किरण देवी को समर्थन देकर प्रमुख बनाया था, अब वो ही व्यक्ति प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था, लेकिन अविश्वास डाले जाने के बाद राजनीति ने नया मोड़ ले लिया और किरण देवी के समर्थन में राजद प्रखंड अध्यक्ष शंभु कुमार यादव और समाजसेवी विवेकानंद सहित अन्य पंचायत समिति सदस्य आ गए.

पुलिस ने की थी चाक चौबंद व्यवस्था

वहीं, प्रमुख पर अविश्वास पर चर्चा के दौरान पक्ष और विपक्ष के समर्थकों की भीड़ होने की संभावना को देखते हुए पुलिस बल की विशेष व्यवस्था की गई थी. इस मौके पर सीओ रजनी कुमारी, एएसआई अजय कुमार, संतोष कुमार दल बल के साथ मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details