नवादा:बिहार केनवादा में सड़क हादसा (Road Accident In Nawada ) हुआ. सुबह में हुई इस दुर्घटना में सरसों तेल का टैंकर पलटा (Oil Tanker Overturned In Nawada) मिला. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र में बाबा के ढाबा के पास की है. इस हादसे के बाद सड़क पर सरसों तेल बहने लगा. यह देखकर आसपास के लोगों ने बहते तेल को बाल्टी, डब्बों में भरना शुरू कर दिया. जिसके हाथ में जो आया उसमें तेल भरने लगे. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग तेल समेटते रहे और सड़क सरसों तेल की लूट (Mustard Oil Loot On Road) मच गयी. इस घटना में टैंकर ट्राइवर घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में ट्रक से 40 लाख के सरसों तेल की लूट, खलासी को अधमरा कर सड़क किनारे फेंका
इधर सरसों तेल से भरा टैंकर पलटने की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और तेल लूट रही भीड़ को वहां से हटाया. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल टैंकर ड्राइवर को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है की यह सरसों का तेल कोलकाता से नेपाल जा रहा था.