बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: टैंकर पलटते ही सरसों तेल लूटने की मच गई होड़, बाल्टी भर-भरकर घर ले गए लोग

नवादा जिले के नगर थाना इलाके में शुक्रवार की सुबहा एचएच 31 पर सरसों तेल का टैंकर पलटा (Oil Tanker Overturned In Nawada) , जिसके बाद लोगों में बीच सड़क पर सरसों तेल लूटने की होड़ मच गई. आसपास के लोग बाल्टी भर-भर कर तेल अपने घर ले गये.

नवादा में सरसों तेल का टैंकरा पलटने के बाद तेल लूटते लोग
नवादा में सरसों तेल का टैंकरा पलटने के बाद तेल लूटते लोग

By

Published : Nov 26, 2021, 5:02 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 6:17 PM IST

नवादा:बिहार केनवादा में सड़क हादसा (Road Accident In Nawada ) हुआ. सुबह में हुई इस दुर्घटना में सरसों तेल का टैंकर पलटा (Oil Tanker Overturned In Nawada) मिला. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र में बाबा के ढाबा के पास की है. इस हादसे के बाद सड़क पर सरसों तेल बहने लगा. यह देखकर आसपास के लोगों ने बहते तेल को बाल्टी, डब्बों में भरना शुरू कर दिया. जिसके हाथ में जो आया उसमें तेल भरने लगे. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग तेल समेटते रहे और सड़क सरसों तेल की लूट (Mustard Oil Loot On Road) मच गयी. इस घटना में टैंकर ट्राइवर घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में ट्रक से 40 लाख के सरसों तेल की लूट, खलासी को अधमरा कर सड़क किनारे फेंका

इधर सरसों तेल से भरा टैंकर पलटने की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और तेल लूट रही भीड़ को वहां से हटाया. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल टैंकर ड्राइवर को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है की यह सरसों का तेल कोलकाता से नेपाल जा रहा था.

नवादा में सरसों तेल से लदा टैंकर पलटने के बाद तेल लूटने के लिए लगी होड़

इसी दौरान नवादा में एनएच-31 बाबा के ढाबा के समीप सड़क चौड़ीकरण करने को लेकर किए गए गड्ढे में टैंकर जाकर पलट गया. इससे टैंकर का चालक घायल हो गया. इधर पलटने के बाद टैंकर से तेल बहने लग गया. तेल की धार बहते हुए देखकर उसे लूटने के लिये आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोग दौड़-दौड़कर घरों से बर्तन ले आये और सरसों का तेल उनमें भरकर ले गए. खास बात ये रही कि किसी का ध्यान उस ड्राइवर पर नहीं गया जो जख्मी था. पुलिस के पहुंचने पर जख्मी ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया गया.

ये भी पढ़ें:टैंकर पलटा तो मची पेट्रोल लूटने की होड़, किसी ने टंकी फुल किया तो कोई बाल्टी भर ले गया घर

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Nov 26, 2021, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details