नवादा: बिहार के नवादा में जमीन विवाद में एक व्यक्ति की हत्या(Murder In Nawada) कर दी गई है. ताजा मामले में जिले के नादरीगंज प्रखंड में जमीन विवाद में मारपीट हुई. जिसमें एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. बताया जाता है कि जिले के नादरीगंज प्रखंड में आपसी जमीन विवाद (Land Dispute In Nawada) को लेकर बीते शाम दो पक्षों में बहस हुआ. उसके बाद मारपीट होने लगा जिसमें एक पक्ष के व्यक्ति को दूसरे पक्ष के लोगों ने पीट-पीटकर कर मौत के घाट उतार दिया है.
ये भी पढ़ें: नवादा में बालू मुंशी से मारपीट कर बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपये लूटे, वाहन को किया क्षतिग्रस्त
सड़क हादसे में मौत देने का रूप: मृतक युवक के परिजन रणधीर सिंह ने बताया कि गांव में राजकुमार सिंह से पहले से ही जमीन के लिए विवाद चल रहा था. इसी को लेकर कल शाम में इनलोगों में बहस हुआ जिसके बाद झगड़ा होने लगा. जिसके बाद रवि भूषण और विनीत भूषण ने एक साथ मिलकर युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. उसके बाद लाश को सड़क हादसे में मौत का रुप देने के लिए सड़क पर लाकर लाश को फेंक दिया. वहीं मृतक की पहचान नारदीगंज निवासी पिंटू सिंह के रूप में हुई है. फिलहाल इस मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.