बिहार

bihar

ETV Bharat / state

क्रूरता की हद: आंख फोड़कर युवक की निर्मम तरीके से हत्या, फिर पानी के अंदर दबाया

नवादा के कादिरगंज ओपी क्षेत्र में जिस युवक का शव आहर से मिला है परिजन उसे हत्या बता रहे हैं. परिजनों ने पुलिस पर भी कई आरोप लगाए हैं. पढ़ें पूरी खबर....

n
n

By

Published : Sep 25, 2021, 12:59 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 1:38 PM IST

नवादा:कादिरगंज ओपी (Kadirganj OP) क्षेत्र के दलदली ग्राम के आहर से एक 25 वर्षीय युवक का शव (Dead Body of Youth) नग्न अवस्था में पाया गया. शव की आंख भी फोड़ दी गई थी. परिजनों ने सीधा आरोप युवक की हत्या का लगाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःबक्से में मिला महिला का अर्धनग्न शव, सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

युवक की पहचान दलदली ग्राम निवासी विजय चौहान के पुत्र के रूप में की गई है. मृतक की बहन मीना कुमारी ने बताया कि उसका 25 वर्षीय भाई पिंटू कुमार शुक्रवार को कादिरगंज बाजार से यूरिया लेने गया था. जब युवक शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन करनी शुरू कर दी. महिला ने कहा कि हम लोगों ने उसके दोस्तों और परिजनों से भी पूछताछ की लेकिन रात तक कुछ पता नहीं चला.

सुबह पता चला कि एक युवक का कपड़ा और मोबाइल आहर के ऊपर तैर रहा है. जब ग्रामीणों ने पानी के अंदर खोजबीन किया तो पानी के अंदर नग्न अवस्था में युवक का शव दबा हुआ था. जब शव को बाहर निकाला गया तो उसकी आंख भी फोड़ी हुई पाई गई. परिजनों ने कहा कि युवक की हत्या कर पानी में डाल दिया गया और घटना को दूसरा रूप देने के लिए युवक का कपड़ा बाहर आहर पर छोड़ दिया गया.

देखें वीडियो

मृतक के परिजनों ने स्थानीय प्रशासन पर भी कई आरोप लगाए हैं. आरोप है कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के लिए भीड़ और परिजनों पर लाठीचार्ज करते हुए महिलाओं को भद्दी-भद्दी गालियां भी दी. मृतक की बहन ने कहा कि हमलोगों की अनुपस्थिति में शव का पोस्टमॉर्टम भी करा दिया गया.

ये भी पढ़ेंःPatna News: दो दिनों से लापता युवक का शव मिलने से लोगों में आक्रोश, सड़क पर शव रखकर लगाया जाम

बताया जाता है कि मृतक की बहन और पिता बाहर रहते थे. जिन्हें आने में समय लग गया. परिजनों ने कहा कि पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. परिजनों ने युवक की हत्याकांड की जांच की मांग की है. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद ये स्पष्ट नहीं किया है कि युवक की मौत डूबने से हुई या उसकी हत्या की गई है. हत्या के कारणों का पता भी नहीं चल सका है.

Last Updated : Sep 25, 2021, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details